सहसवान में उघैती थाना क्षेत्र के खितौरा गांव में एक युवक को दूसरे समुदाय के लोगों को गाली देने और अपना गुप्तांग दिखाने के आरोप में ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। यह घटना बुधवार सुबह करीब 10 बजे हुई। जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम लगभग 5 बजे आरोपी युवक ने गांव के दूसरे समुदाय और जाटव समाज के लोगों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की और अपना गुप्तांग दिखाया। उसने जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी युवक ने बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के विरोध में निकाली गई एक रैली के दौरान देशवासियों को गालियां दी थीं, जिसे उस समय नजरअंदाज कर दिया गया था। हालांकि, उसकी बार-बार की हरकतों से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। मंगलवार की घटना के बाद, आक्रोशित ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से थाना पुलिस को तहरीर देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही युवक वहां से फरार हो गया था। पुलिस ने देर रात तक उसकी तलाश की, लेकिन वह हाथ नहीं आया। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने आरोपी युवक को सरसों के खेत से निकलते हुए देख लिया और उसे वहीं मौके पर पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने युवक की जमकर पिटाई की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई। इस संबंध में थाना प्रभारी ऋषिपाल सिंह ने बताया कि युवक को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/yIboav5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply