गोंडा के कर्नलगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के मनिहारी गांव में एक युवक द्वारा लाइसेंसी बंदूक लेकर घर की छत पर चढ़कर दहशत फैलाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में युवक खुलेआम हथियार का प्रदर्शन करते हुए लोगों को धमकाता दिख रहा है। यह घटना शिवकुमार मिश्र के घर पर उनके बेटे अंकित मिश्रा के गोद भराई कार्यक्रम के अगले दिन आज हुई है। कार्यक्रम में शामिल होने आए रिश्तेदार पास के सामुदायिक शौचालय गए थे, जहां मनीष, आशीष, अनीश और मुन्नालाल ने गाली-गलौज की। शिवकुमार मिश्र ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने इस गाली-गलौज का विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए छत पर बंदूक लहराई। शिव कुमार मिश्र के अनुसार, आरोपी पहले भी बंदूक के दम पर गाली-गलौज और मारपीट करते रहे हैं। पीड़ित पक्ष ने मांग की है कि आरोपी के बंदूक लाइसेंस को रद्द किया जाए और पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि लाइसेंसी हथियार का उपयोग दहशत फैलाने और धमकाने के लिए किया गया है, जो नियमों का उल्लंघन है। इस संबंध में कर्नलगंज थाना अध्यक्ष तेज प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जांच में जो भी निकाल कर आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी इस पूरे घटना में मारपीट नहीं हुई लेकिन इन्होंने बंदूक छत पर लेकर के डराने का प्रयास किया है उसकी भी जांच की जा रही है। जांच में जो भी निकाल कर आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी इस पूरे घटना में मारपीट नहीं हुई लेकिन इन्होंने बंदूक छत पर लेकर के डराने का प्रयास किया है उसकी भी जांच की जा रही है।
https://ift.tt/6XmxQnf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply