इटावा में शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक हादसा हो गया। रिश्तेदारी में शादी समारोह से घर लौट रहे बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मारी। युवक बस के पहिए के नीचे आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। युवक बस के पहिए में फंस गया। 300 मीटर तक घिसटता चला गया, लेकिन बस चालक ने वाहन नहीं रोका और मौके से बस लेकर फरार हो गया। इकदिल थाना क्षेत्र के लुधियात मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय सोनू पुत्र गंभीर राजपूत रविवार को अपनी पत्नी बबली के साथ लोहन्ना में मौसी की बेटी की शादी में शामिल होने गया था। शादी के बाद दंपती रात वहीं रुके। सोमवार सुबह सोनू बाइक से अकेले घर के लिए निकला। सोमवार करीब सुबह 7 बजे जब वह मैनपुरी अंडरपास के पास पहुंचा, तभी आईटीआई चौराहे की ओर से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उसकी बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के दौरान सोनू बस के पहिए के नीचे आ गया, जबकि युवक बस में फंसकर काफी दूर तक घिसटता रहा। हादसे के तुरंत बाद रोडवेज बस चालक बस समेत मौके से फरार हो गया। सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में सोनू को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस बस और चालक की तलाश में जुटी है और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि बस की पहचान कर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। 9 महीने पहले हुई थी शादी हादसे की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। पत्नी बबली देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के बड़े भाई विशाल ने बताया कि दो भाइयों में सोनू छोटा था और उसकी शादी इसी वर्ष 21 मई 2025 को हुई थी। सोनू खेतीबाड़ी करता था और घर के बाहर एक छोटी जनरल स्टोर की दुकान भी चलाता था। स्थानीय लोगों ने कहा कि मैनपुरी अंडरपास क्षेत्र में अक्सर तेज रफ्तार वाहन गुजरते हैं और यह जगह ब्लैक स्पॉट बन चुकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/gQiKTVM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply