औरैया में लव मैरिज से खफा लड़की के रिश्तेदारों ने उसके पति को पेड़ से बांधकर पीटा। इसके बाद उसे गांव वालों के सामने जूते-चप्पलों की माला पहनाई। हंसते हुए इसका वीडियो भी बनाया। पीड़ित युवक का कहना है कि मुझे गांव वालों के सामने पीटा गया। भीड़ के सामने बेइज्जत किया गया। हम दोनों ने अपनी मर्जी से लव मैरिज की थी। कोई गुनाह नहीं किया था। पूरा मामला फफूंद थाना क्षेत्र के गांव रामपुर कुंवर का है। पुलिस ने मामले में पीड़ित युवक की तहरीर पर गुरुवार को 4 आरोपियों पर केस दर्ज किया है। वीडियो 5 दिसंबर का बताया जा रहा है जो आज सामने आया है। पढ़िए पूरा मामला इटावा के थाना भरथना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक के पिता ने बताया कि बेटे का भरथना के बोझा सरावा की रहने वाली लड़की से अफेयर था। हम लोगों को कोई आपत्ति नहीं थी लेकिन लड़की वाले विरोध कर रहे थे। जिसके चलते दो महीने पहले उसने आर्य समाज की मदद से 29 नवंबर 2025 को लव मैरिज कर ली। जिसके बाद बेटा बहू हमारे साथ रहने लगे। बहू ने शादी के बाद अपने ननिहाल औरैया के थाना फफूंद क्षेत्र के रामपुर कुंवर गांव में नाना हेरताम के घर चलने को कहा। हम लोगों ने दोनों को 5 दिसंबर को दोनों को बाइक से बहू के ननिहाल भेज दिया। ननिहाल वालों ने बंधक बनाया आरोप है कि इसी दौरान दोपहर दो से 4 बजे के बीच बहू के ननिहाल के लोगों ने गांव तैयापुर के अपने परिचित राजाराम पुत्र खुबीर सिंह और आलोक बाबू पुत्र जवर सिंह के साथ मिलकर बेटे और बहू को रास्ते में राेका। उसके बाद बेटे को बंधक बना लिया। उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद उसे रस्सी से पेड़ से बांध दिया। मारपीट के बाद जूतों की माला पहनाई इससे भी उनका मन नहीं भरा तो बेइज्जती करने के लिए बेटे को जूते और चप्पलों की माला पहना दी। करीब एक घंटे तक उसे बंधक बनाकर जूतों की माला पहनाकर वीडियो बनाते रहे ओर हंसते रहे। किसी ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी तो पुलिस ने उसे बेटे को छुड़ाया। आरोपियों ने वायरल किया वीडियो आरोप है कि बेटे की तहरीर पर पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया, जिससे आरोपियों की हिम्मत बढ़ गई। जिसके चलते आरोपियों ने इस वीडियो को 17 दिसंबर को उसी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित युवक मानसिक तनाव में आ गया है। जिसके बाद उसी तहरीर पर गुरुवार को आरोपी राजाराम और आलोक पर FIR दर्ज की गई। ————– ये खबर भी पढ़ें उन्नाव के फेमस यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी पर ED का शिकंजा:27 दिन पहले दुबई में क्रूज पर शादी की; BMW जैसी लग्जरी कारों का शौक उन्नाव के रहने वाले फेमस यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के घर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा। 16 अधिकारियों की टीम ने करीब 12 घंटे तक प्रॉपर्टी और अन्य कागजात खंगाले। जांच एजेंसियों को क्या मिला है, इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। इससे पहले अक्टूबर में भी ED ने शिकंजा कसा था। पूरी खबर पढ़ें
https://ift.tt/Fp32iO0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply