अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र के नगला तिकोना में तेरहवीं भोज के दौरान हुए विवाद में सोमवार देर रात युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति–पत्नी और उसके बेटे को हिरासत में लेकर न्यायालय पेश किया, जहां से जेल भेजा गया है। पुलिस ने आरोपियों से अवैध चाकू भी बरामद किया है। 15 दिसंबर को जुगनू तेरहवीं के भोज में शामिल होने गया था। अंबेडकर पार्क में जुगनू और प्रेम में किसी बात पर कहासुनी हो गई। थोड़ी ही देर में दोनों में हाथापाई होने लगी। लोगों ने उन्हें वहां से बाहर जाने के लिए कह दिया। घर की ओर दौड़ा था जुगनू इसके बाद प्रेम का बेटा और उसकी पत्नी भी आ गए। आरोपियों ने जुगनू पर हमला शुरू कर दिया। जुगनू घर की तरफ दौड़ा, लेकिन आरोपी पीछा करते रहे और घर के पास चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद परिजन खून से लथपथ हालत में जुगनू को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद इस संबंध में सीओ सर्वम सिंह ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने आरोपी प्रेम सिंह, उसकी पत्नी कल्याणी और बेटे मयंक उर्फ मन्नत को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं, उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है।
https://ift.tt/cb0o1es
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply