सीतापुर के थानगांव थाना क्षेत्र के मियांपुरवा गांव में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद रविवार शाम करीब 4 बजे आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। परिजन बाइक चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए, जिससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी समझाने-बुझाने के बाद परिजनों को शांत कराया, तब जाकर जाम समाप्त हो सका। जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम करीब 6 बजे सलमान (25) पुत्र बाबू निवासी माधवपुरवा सुजातपुर अपने छोटे भाई मुतलीम के साथ बाइक से मियांपुरवा चौराहे की ओर से घर लौट रहा था। जैसे ही दोनों माधवपुरवा गांव के पास पहुंचे, सामने से आ रहे सुजातपुर गांव निवासी गुड्डू पुत्र इसाली ने लापरवाही से बाइक चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों भाई सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल सलमान और मुतलीम को तुरंत सीएचसी रेउसा ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने सलमान को मृत घोषित कर दिया, जबकि छोटे भाई मुतलीम का उपचार जारी है। रविवार को जब शव घर पहुंचा तो आक्रोशित परिजनों ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ तहरीर देकर गिरफ्तारी की मांग की। देर शाम शव को गांव ले जाने के बाद परिजनों ने सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर थानगांव पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाकर कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके बाद परिजन माने और जाम हटाया गया। पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/VlzF4jA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply