DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

युवकों के बाद दरोगा ने बना डाली रील:उसी जगह पर बुलेट से मारी एंट्री, गाड़ियों को सीज करते, लंगड़ाते युवकों का विडियो बनाया

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के नाम पर भौकाली रील बनने के बाद इससे जुड़ी रील चर्चा में आ गई है। पहले युवकों ने रील बनाई तो पुलिस ने गिरफ्तारी की। फिर दरोगा जी का भी मन नहीं माना तो वह भी उसी जगह वर्दी में रील बनाने पहुंच गए। कार्यवाई के जोश में दरोगा ने उसी रोड पर उसी जगह बिना हेलमेट के बुलेट से एंट्री मारते हुए रील बनाई जिस जगह युवकों ने रील बनाई थी। हीरो की तरह गाड़ी सीज करते खुद भी एक्टिंग की और लड़कों को भी एक्टिंग करवा डाली और मुठभेड़ का फर्जी वीडियो तैयार किया जिसमें आरोपी युवक लंगड़ाने का नाटक करते नजर आए। स्क्रिप्टेड रील, कार्रवाई का वीडियो दरोगा जी ने सोशल मीडिया पर खुद ही पोस्ट कर डाला। यह अकाउंट थानेदार नाम से बना है। जिसमें विकास सिंह के नाम लिखा हुआ है। बुलेट से मारी एंट्री हीरो की तरह सीज की गाड़ी इस रील में दरोगा ने पहले युवकों का स्टंट करने का विडियो लगाया है उसके बाद उसी स्थान पर बुलेट से बिना हेलमेट के एंट्री मारते हुए आते हैं जिसके बाद तीनों गाड़ियों को सीज करने का विडियो बनाते है और युवकों से एक्टिंग करवाते हुए लंगड़ाने का विडियो बनवाते है। जिसमें दरोगा एक दम हीरो की तरह किरदार निभा रहे हैं और रील बना रहे हैं। यह रील दरोगा ने खुद अपने अकाउंट से अपलोड की है। रील पर लाइक और व्यू पाने का बुखार समझे या हेरोगिरी यह शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है लोगों का कहना है की एक तरफ रील बनाने की कार्यवाई हो रही दूसरी तरफ दरोगा खुद रील बना कर लाइक और व्यू बटोरने में जुटे हैं। जिसपर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगी है। कुछ यूजर ने हेलमेट पर सवाल किया, तो कुछ ने बुलेट वाली एंट्री की सराहना की और कुछ ने अवार्ड देने की बात कह डाली। वीडियो में पुलिस की गिरफ्त में 4 आरोपियों को लंगड़ाते हुए दिखाया गया। जबकि आरोपियों के साथ कोई पुलिस मुठभेड़ नहीं हुई थी। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसके बाद दरोगा ने एक अलग से अपने अंदाज में रील बना डाली है। कमिश्नर ने दिया था जांच का आदेश इसे देखकर यूजर्स ने इसे फेक एनकाउंटर दिखाने वाला वीडियो बताया। धीरे-धीरे मामला चर्चाओं में आया और पुलिस कमिश्नर तक बात पहुंची। वीडियो देखकर पुलिस कमिश्नर ने भी इस पर सवाल उठाया। कमिश्नर ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। कहा- वीडियो किसने बनवाया, वायरल किसने किया, इसकी रिपोर्ट दें। चार युवक हुए थे गिरफ्तार चारों आरोपी रील बनाने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए थे। शुक्रवार को इनका वीडियो रिकॉर्ड किया गया। मामला एयरपोर्ट थाना क्षेत्र का है। आरोपियों ने माफिया अतीक के डायलॉग पर इंस्टाग्राम रील बनाई थी कुछ युवकों ने माफिया अतीक अहमद के डायलॉग पर इंस्टाग्राम REEL बनाई थी। ‘माफिया मतलब गद्दी’ और ‘गद्दी मतलब माफिया’ जैसे डायलॉग के साथ भद्दी-भद्दी गालियां दीं थी। वीडियो में एक युवक फॉरच्यूनर कार चला रहा था। इस दौरान 2 युवक चलती कार की छत पर बैठे थे, जबकि एक गेट पर लटका हुआ था। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन मोड में आई। 25 दिसंबर को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इसके बाद 26 दिसंबर को खतरनाक स्टंट कर रील बनाने वाले चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने फॉरच्यूनर, सेल्टोस और डिजायर तीन कारें भी सीज कर दीं थी पुलिस के इशारे पर आरोपी लंगड़ाए,गिरफ्तार होने के बाद चारों आरोपी माफी मांगने लगे। इसके बाद पुलिस ने सोचा कि क्यों न अब अपना भौकाल दिखाया जाए। 27 दिसंबर को पुलिस ने चारों आरोपियों को लंगड़ाते हुए चलने को बोला। फिर युवकों ने भी लंगड़ाने की भरपूर एक्टिंग शुरू कर दी। पुलिस ने बाकायदा इसका वीडियो तैयार किया। फिर एयरपोर्ट थाना पुलिस ने इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया। वीडियो वायरल हुआ तो मामला सामने आया।


https://ift.tt/7sNpYDV

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *