फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया। एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 76.300 पर अजमेर से नेपाल जा रही एक चलती यात्री बस में आग लग गई। बस में सवार सभी 42 यात्री, जिनमें 12 बच्चे भी शामिल थे, सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। यह घटना दोपहर करीब 3:00 बजे हुई। बस के टायर में अचानक आग लगी, जिसने देखते ही देखते पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन बस चालक और परिचालक की सूझबूझ से सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई। घटना की सूचना मिलते ही एक्सप्रेसवे की रेस्क्यू टीम और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के कारण यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा और एक्सप्रेसवे पर आवागमन सामान्य बना रहा। बस संख्या 8122 अजमेर से नेपाल जा रही थी। बस के चालक की पहचान वीरगंज (नेपाल) निवासी चुन्नू मिश्रा पुत्र गंगा मिश्रा के रूप में हुई है। सहायक चालक मुन्ना श्रीवास्तव और बस ठेकेदार भोला अंसारी हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले बस के पिछले हिस्से से धुआं उठता दिखाई दिया, जिसके बाद टायर में आग लग गई। प्रशासन की ओर से घटना की जांच की जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी या टायर फटने के कारण। फिलहाल सभी यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है ताकि वे अपनी आगे की यात्रा पूरी कर सकें।
https://ift.tt/O1HoDXL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply