प्रदेश में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नवंबर महीने में यातायात माह चलाया गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में वाहनों पर कार्रवाई की गई, लेकिन दुर्घटनाओं में कमी नहीं आई। एक महीने में कुल 45 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 28 लोगों की मौत हो गई और 32 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। जिले के यातायात विभाग ने इस अवधि में विभिन्न यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर व्यापक कार्रवाई की। बिना हेलमेट बाइक चलाने पर 1403 लोगों का चालान किया गया, जबकि शराब पीकर वाहन चलाने वाले पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई। बिना सीट बेल्ट लगाए कार चलाने वाले 125 लोगों पर जुर्माना लगाया गया। मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने वाले 43 लोगों पर कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त, रॉन्ग साइड वाहन चलाने वाले 102 और बाइक से स्टंट कर रहे चार लोगों के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की गई। एक बाइक पर तीन सवारी के तहत 164 लोगों पर कार्रवाई हुई, वहीं ओवर स्पीड में 40 वाहनों का चालान किया गया। काली फिल्म लगी 9 कारों से फिल्म हटाई गई। बिना बीमा के वाहन चला रहे 132 और बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के 36 वाहनों पर भी कार्रवाई की गई। बिना लाइसेंस के गाड़ी चला रहे 210 लोगों पर नियम के तहत कार्रवाई की गई। इसके अलावा, बिना अनुमति हूटर और सायरन बजाने वाली दो गाड़ियों पर भी कार्रवाई हुई। गलत तरीके से पार्किंग करने वाले 516 लोगों पर भी जुर्माना लगाया गया।
https://ift.tt/rCAMHGS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply