अंबेडकरनगर में यातायात माह का रविवार को समापन हो गया। इस दौरान यातायात पुलिस और जनपदीय पुलिस ने व्यापक जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के अंतिम दिन 1257 वाहनों का चालान किया गया, जबकि पूरे माह में कुल 10,680 वाहनों पर कार्रवाई हुई। इस अवधि में 1,76,300 रुपये का शमन शुल्क जमा कराया गया। पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों के विद्यालयों में यातायात पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। नगर क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां उच्चाधिकारियों की समिति ने बच्चों की चित्रकारी का मूल्यांकन कर विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को हेलमेट की अनिवार्यता, सीट बेल्ट के प्रयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने और अन्य यातायात नियमों के पालन के प्रति शिक्षित किया गया। विशेष चेकिंग अभियान के तहत सोमवार को 1257 वाहनों का चालान किया गया। 1 नवंबर से अब तक कुल 10,680 वाहनों का चालान किया जा चुका है। इस अवधि में 171 वाहनों से 1,76,300 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। अभियान की शुरुआत से अब तक 6,580 लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया और 3,050 पंपलेट वितरित किए गए। नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की गई। 1 नवंबर से अब तक 1,550 वाहनों की जांच में 5 चालक नशे में पाए गए, जिन पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। पुलिस ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे सुरक्षित यात्रा और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें।
https://ift.tt/FHJlDcL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply