अमेठी में यशवंतपुर-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक आवारा सांढ़ से टकरा गई। इस घटना में सांढ़ की मौके पर ही मौत हो गई और ट्रेन लगभग एक घंटे तक ट्रैक पर खड़ी रही। यह हादसा ताला खजूरी स्टेशन के पास हुआ। यशवंतपुर से लखनऊ जा रही यह सुपरफास्ट एक्सप्रेस दोपहर करीब 2 बजकर 45 मिनट पर अमेठी रेलवे स्टेशन पहुंची थी। यहां से रायबरेली के लिए रवाना होने के लगभग 5 किलोमीटर बाद, ताला खजूरी स्टेशन के पास गेट संख्या 5 और 7 के बीच ट्रेन सांढ़ से टकरा गई। टक्कर के बाद सांढ़ ट्रेन के इंजन में फंस गया, जिससे ट्रेन आगे नहीं बढ़ पाई। सूचना मिलने पर रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने सांढ़ को ट्रैक से हटाया, जिसके बाद ट्रेन को अगले स्टेशन के लिए रवाना किया जा सका। अमेठी स्टेशन अधीक्षक एस.के. श्रीवास्तव ने बताया कि अप लाइन पर यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन से सांढ़ की मौत हुई है। ट्रेन लगभग एक घंटे की देरी के बाद अपनी आगे की यात्रा पर रवाना हुई।
https://ift.tt/wjlFdvJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply