मथुरा के यमुना पुल के पास बुधवार को एक सड़क हादसे में नगर निगम के एक सफाईकर्मी की मौत हो गई। ड्यूटी पर तैनात सफाईकर्मी को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान सलेमपुर निवासी मोहन सिंह पुत्र रमेश चंद्र के रूप में हुई है। घायल मोहन सिंह को साथी कर्मचारियों की मदद से तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम के अन्य सफाईकर्मी मौके पर और बाद में जिला अस्पताल की मोर्चरी पर जमा हो गए। साथी की मौत से आक्रोशित सफाईकर्मियों ने नेचर्स ग्रीन एंड टूल्स कंपनी से मृतक कर्मचारी के परिवार को उचित मुआवजा देने और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने मृतक के परिवार के लिए आर्थिक सहायता, आश्रित को सरकारी नौकरी और मामले की निष्पक्ष जांच की भी मांग की। यूनियन पदाधिकारियों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सफाईकर्मी विषम परिस्थितियों में भी शहर की सफाई व्यवस्था बनाए रखते हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। मृतक के पिता रमेश चंद्र ने बताया कि मोहन सिंह ही परिवार का एकमात्र सहारा था। उन्होंने सरकार और नगर निगम प्रशासन से परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उचित मुआवजा और नौकरी देने की मांग की। अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि मृतक के परिवार को नियमानुसार उचित मुआवजा दिलाया जाएगा और निगम स्तर से हर संभव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कर्मचारियों द्वारा किए गए प्रदर्शन को अनुचित बताया और प्रशासन ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
https://ift.tt/VKxj0w9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply