इटावा में पंचायत चुनाव से पहले पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसओजी, सर्विलांस और थाना बकेवर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यमुना नदी से सटे जंगल में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया गया है। रात में हुई मुठभेड़ के दौरान दो शातिर अपराधियों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार और निर्माण सामग्री बरामद हुई है। शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि थाना बकेवर पुलिस एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ इकनौर तिराहे के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पास के जंगल में कुछ बदमाश अवैध असलहा बना रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में सज्जन सिंह के बाएं पैर और अभिषेक के दाएं पैर में गोली लगी। दोनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने जंगल में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री बरामद की। मौके से दो दर्जन से अधिक तमंचे, पिस्टल, रिवॉल्वर, बंदूक, अधिया, कारतूस और अर्धनिर्मित हथियार मिले। इसके साथ ही हथियार बनाने के उपकरण और अन्य सामग्री भी जब्त की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लंबे समय से इटावा सहित आसपास के जिलों में अवैध हथियारों की तस्करी कर रहे थे। पंचायत चुनाव को देखते हुए बड़ी मात्रा में असलहा तैयार किया जा रहा था, जिससे किसी बड़ी वारदात की आशंका बनी हुई थी। रविवार को एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सज्जन सिंह और अभिषेक शातिर अपराधी हैं और पूर्व में कई मामलों में जेल जा चुके हैं। सज्जन सिंह को पहले भी कानपुर एसटीएफ द्वारा पकड़ा जा चुका है। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। सराहनीय कार्रवाई के लिए एसओजी, सर्विलांस और बकेवर पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है। वहीं फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
https://ift.tt/5THUOoz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply