DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

यमुना एक्सप्रेस वे हादसे की जांच हुई तेज:घटना स्थल पर दोबारा पहुंची IIRT की टीम,हादसे का शिकार हुई एक बस में मिला गैस सिलेंडर

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को हुए हादसे के बाद जांच करने के लिए IIRT की टीम दोबारा मौके पर पहुंची। टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर हादसे के कारणों को जानने के लिए बारीकी से जांच की। इस दौरान टीम को एक जली हुई एक बस में गैस सिलेंडर भी मिला। टीम ने हर उस पहलू की जांच की जिससे हादसा होने के कारण पता चल सकें। 3 घंटे तक की जांच IIRT की टीम शुक्रवार की सुबह ही घटना स्थल पर पहुंच गई। यहां टीम ने एक्सप्रेस वे के कर्मचारियों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। टीम यहां सुबह 8 बजे पहुंची। यहां टीम ने सुबह 9 बजे तक घटना स्थल और हादसे का शिकार हुए वाहनों का बारिकी से निरीक्षण किया। टीम ने जली हुई बस और कार को देखा। उनकी नापतोल की। टीम के सदस्य बसों के अंदर गए। 5 लीटर वाला मिला गैस सिलेंडर इस दौरान टीम को एक जली हुई बस के अंदर छोटा 5 लीटर वाला गैस सिलेंडर भी मिला। गनीमत रही कि जली बस के अंदर जो सिलेंडर मिला वह इतने बड़े हादसे के बाद फटा नहीं। इसके अलावा टीम को जले मोबाइल यात्रियों के खाक हो चुके समान के अवशेष भी मिले। टीम ने जले मिले अवशेष को परीक्षण के लिए सुरक्षित कर दिया। डबल डेकर बसों का किया निरीक्षण हादसे के कारणों को जानने में जुटी टीम ने इस दौरान वहां से गुजर रही दो डबल डेकर बसों को रुकवा दिया। इसके बाद टीम ने बसों का अंदर बाहर से परीक्षण किया। टीम ने बसों के अंदर आपातकालीन गेट,टायर फिटनेस,फर्स्ट एड बॉक्स को देखा। इसके साथ ही टीम ने यह जानने की भी कोशिश की कि आपातकालीन स्थिति में डबल डेकर स्लीपर क्लास बस से निकलने में यात्रियों को क्या दिक्कतें आती हैं। डैमेज वाहनों को देखा 3 घंटे तक एक्सप्रेस वे पर निरीक्षण करने के बाद IIRT के फॉरेंसिक टीम के सदस्य राया कट पर पहुंचे। यहां टीम ने यार्ड में रखे हादसे में शिकार हुए डैमेज हुए वाहनों को देखा। हादसे में 18 वाहन टकराए थे। जिसमें से 9 में आग लगी थी जबकि 9 वाहन टकराने से क्षतिग्रस्त हुए थे। यहां आधा घंटे तक परीक्षण करने के बाद टीम रवाना हो गई। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को दी जाएगी रिपोर्ट जांच करने के लिए पहुंचे IIRT के त्रिलोक सिंह ने बताया कि निरीक्षण किया है। कुछ सांख्य जुटाए हैं,हादसे के कारणों को जानने का प्रयास किया है,इसकी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद उस रिपोर्ट को ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को सौंपा जाएगा। प्रशासन की जांच समिति ने तैयार की रिपोर्ट मथुरा के थाना बल्देव क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा से नोएड़ा की ओर जाने वाले साइड के माइल स्टोन 127 पर मंगलवार को हुए भीषण सड़क हादसे की जांच हेतु गठित समिति के अध्यक्ष अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन अमरेश कुमार, सदस्य अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग गुलवीर सिंह तथा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन राजेश राजपूत द्वारा दुर्घटना के संबंध बस स्वामियों, वाहन चालकों, कंडक्टरों आदि के बयान लिए गए। अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन ने बताया कि समिति द्वारा जांच सम्बंधी साक्ष्य आदि का संकलन का कार्य पूरा कर लिया गया है। सभी तथ्यों का गहनता से अध्ययन और परीक्षण किया गया है तथा जांच प्रगति पर है। दुर्घटना के संबंध में समिति द्वारा रात में भी दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। समिति द्वारा आम लोगों से घटना के संबंध में जानकारी,सूचना, साक्ष्य आदि का भी अध्ययन किया गया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी . ADM प्रशासन ने की अपील ADM प्रशासन अमरेश कुमार ने रात में एक्सप्रेस वे,हाई वे पर सफर करने वालों से अपील करते हुए कहा कि यात्रा आरम्भ करने से पहले ब्रेक, ईंधन और इंडिकेटर्स की जाँच करें। अपने वाहन पर फॉग लाईट लगाएं और उसका प्रयोग करें। फॉग लाइट,पार्किंग लाइट,हेड लाइट का प्रयोग करें। हेड लाइट को लो बीम में रखें। हाई बीम कोहरे में प्रतिबंधित होगा और दृष्टि को प्रतिबंधित करेगा। विंड-स्क्रीन को धूल एवं धुंध से साफ रखें। अपनी सुरक्षा के लिए हमेशा सीट बेल्ट लगाए। धीमे एवं सावधानी से चलें। अपनी लेन में चलें व रोड पर लगी लेन मार्किंग का अनुसरण करें। बिना वज़ह लेन न बदलें। सामने वाले वाहन से उचित दूरी बनायें रखें। वाहन खराब होने पर बाँय हाथ पर रेलिंग से सटाकर खड़ा करें। एक्सप्रेसवे पर न रुकें। संगीत धीमे बजाएं और यातायात को समझने के लिए सचेत रहें। धीमे एवं सावधानी से चलें। रोड पर लगी लेन मार्किंग का अनुसरण करें व अपनी लेन में चलें। घने कोहरे की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर इंतजार करें।


https://ift.tt/4PQVznN

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *