यमुनानगर पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उत्तर प्रदेश से आ रही 2400 प्रतिबंधित स्पास्मो-ट्रामाडोल कैप्सूल की खेप के साथ दो तस्करों को हथिनीकुंड बैराज के पास गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है, ताकि नशे के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों को भी पकड़ा जा सके। आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव रोशन पुर पेलो निवासी सुमित व बादशाही बाग निवासी चरण सिंह के नाम से हुई। नाका लगाकर आरोपियों को किया काबू सेल के इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से हथिनीकुंड बैराज के रास्ते दो युवक प्रतिबंधित दवाइयों की खेप लेकर जिले में प्रवेश करेंगे। सूचना की पुष्टि के बाद उप निरीक्षक सतीश कुमार, एएसआई कुलदीप, राजेंद्र, विमल और पंकज की टीम का गठन किया गया। टीम तुरंत हथिनीकुंड बैराज पर पहुंची और नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। संदिग्ध लगने पर टीम ने तुरंत उन्हें रोका और मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीएसपी रजत गुलिया को बुलाया गया। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आरोपियों के बैग की तलाशी ली गई। आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस तलाशी में बैग से भारी मात्रा में दवाइयों के कैप्सूल बरामद हुए, जिनके बारे में आरोपी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। पूछताछ में आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव रोशन पुर पेलो निवासी सुमित व बादशाही बाग निवासी चरण सिंह के नाम से हुई। इसके बाद ड्रग कंट्रोलर बिंदू को मौके पर बुलाकर दवाइयों की जांच करवाई गई। जांच में स्पष्ट हुआ कि बरामद कैप्सूल प्रतिबंधित श्रेणी में आते हैं तथा इनके परिवहन पर पूर्ण रूप से रोक है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे यह दवाइयां उत्तर प्रदेश से लाकर जिले में भेजते हैं, जो आगे नशे के तौर पर उपयोग होती हैं। पुलिस अब आरोपियों से नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है।
https://ift.tt/8bjflFQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply