यमुनानगर जिले में नेशनल हाईवे बाईपास पर गांव कैल के पास एक भयानक सड़क हादसा हो गया। अंबाला से सहारनपुर जा रहा कैंटर ने तेज रफ्तार और लापरवाही से खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कैंटर पर सवार बरेली (उत्तर प्रदेश) के 22 साल के युवक अनिकेत चौहान पुत्र ललन सिंह का बायां हाथ पूरी तरह कटकर अलग हो गया। अनिकेत को सिर, मुंह, बायां पैर और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी गंभीर चोटें आईं। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और घायल को तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। वहीं हादसे के बाद मौके से कैंटर ड्राइवर फरार हो गया। थाना सदर जगाधरी पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ड्राइवर को कैंटर धीरे चलाने के लिए बोला शिकायतकर्ता अनिकेत चौहान (उम्र 22 वर्ष), निवासी गांव नरहरपुर गोरी खेड़ा, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी का काम करता है और वह तीन भाई-बहन हैं। वह अपने साथी सुमित सिंह (फतेहगंज पश्चिम, बरेली) के साथ अंबाला से कैटरिंग का सामान लोड करके कैंटर नंबर HR69-C-0807 में सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) जा रहा था। कैंटर को ड्राइवर सूरज निवासी रगिया मंडी, अंबाला कैंट चला रहा था। अंबाला कैंट से चलते समय उन्होंने ड्राइवर को कई बार गाड़ी धीरे चलाने को कहा, लेकिन ड्राइवर ने कोई ध्यान नहीं दिया और बहुत तेज रफ्तार, लापरवाही और गफलत से गाड़ी चलाता रहा। सामान में फंसकर कट गया बायां हाथ जब वे यमुनानगर में गांव कैल के आगे बाईपास हाईवे पर पहुंचे तो ड्राइवर ने अपनी साइड में खड़े एक अन्य ट्रक नंबर HR-67D-6997 के पीछे जोरदार टक्कर मार दी। इस भयानक टक्कर से अनिकेत यानि उसे गंभीर चोटें आईं। कैंटर में रखे सामान में फंसकर उसका बायां हाथ पूरी तरह कटकर अलग हो गया, बायां पैर, सिर, मुंह और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी गहरी चोटें आईं। हादसे में सुमित सिंह को मामूली चोटें लगीं। हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर सूरज कैंटर छोड़कर मौके से फरार हो गया। उसे इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल यमुनानगर ले जाया गया, वहां से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। चंडीगढ़ में उचित इलाज न होने पर परिजनों ने उसे मोहाली के अस्पताल ले गए। इलाज का खर्चा उठाने से किया मना शुरू में कैंटर मालिक ने इलाज का खर्च उठाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब वह इलाज कराने से साफ इंकार कर रहा है। अनिकेत ने स्पष्ट कहा कि यह हादसा पूरी तरह कैंटर चालक सूरज की तेज रफ्तार, लापरवाही और गफलत के कारण हुआ है। जांच अधिकारी प्रवीन ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/0ksC8du
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply