DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

यमुनानगर में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर:मुजफ्फरनगर के युवक की मौत, भाई के साथ मामा के घर आया था

यमुनानगर के गांव फतेहपुर के पास एक दर्दनाक सड़ सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार इनोवा कार ने यमुनानगर की तरफ से आते हुए एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक मोटरसाइकिल सहित सड़क से दूर खदानों में जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय विकास कुमार, पुत्र सोराज सिंह, निवासी गांव मोहबलिपुर, जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। विकास अपने किराए के मकान ब्रह्मपुरा, थाना सदर, यमुनानगर में रहता था। सिर व चेहरे पर आई गंभीर चोटों मृतक के छोटे भाई अजय कुमार (18 वर्ष) ने बताया कि दोनों भाई अपने मामा के लड़के परविंदर (निवासी गांव परवालो, थाना बुढ़िया) से मिलने आए थे। देर रात को वापसी में विकास अपनी बाइक पर आगे-आगे चल रहा था। वह और परविंदर दूसरी बाइक पर पीछे थे। फतेहपुर के पास वे जैसे ही पहुंचे तो अचानक पीछे से आई सफेद रंग की इनोवा कार ने विकास की बाइक को साइड मार दी। टक्कर लगते ही विकास बाइक समेत खाई में जा गिरा और उसके सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। सहारपुर की तरफ भागा कार चालक अजय ने बताया कि कार चालक ने गाड़ी रोकी भी, लेकिन भीड़ इकट्ठा होते देख मौके से कार लेकर सहारनपुर की तरफ भाग निकला। स्थानीय लोगों की मदद से घायल विकास को सिविल हॉस्पिटल यमुनानगर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई अजय कुमार के बयान पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ थाना बुढिया में धारा 281 व 106 BNS (लापरवाही से वाहन चलाकर मौत करना) के तहत दर्ज कर लिया है। एक्सीडेंट में क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को पुलिस ने कब्जे में ले ली है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज व गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश कर रही है।


https://ift.tt/P8pymHN

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *