DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

यति नरसिंहानंद ने सपा सांसद पर दिया बयान:मै संसद में होता तो मोहिबुल्लाह नदवी को जूते से मारकर जिहाद का भूत उतार देता

यति नरसिंहानंद गिरि लगातार अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में हैं। अब उन्होंने सपा से रामपुर सांसद को लेकर फिर बयान दिया है। कभी मदनी, कभी नदवी, कभी कोई, कभी कोई जिहाद की धमकी देकर लोकतंत्र और संविधान की औकात बता रहा है। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने हिंदुओं से नेताओं के भरोसे ना रहने का आह्वान किया। आज शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने कल संसद में सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी के जिहाद के आह्वान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर वो संसद में होते तो जूते से पीट पीट कर इस जिहादी मोहिबुल्लाह नदवी के जिहाद का भूत उतार देते। संसद में कोई मर्द होता वीडियो में महामंडलेश्वर ने यह भी कहा कि आज कोई मदनी,कोई नदवी जिहाद की धमकी देकर लोकतंत्र और संविधान की औकात बता रहा है। अगर संसद में कोई मर्द होता तो वो इस नदवी को जूते से मारता। संपूर्ण हिंदू समाज ने अपने अस्तित्व को जिन नेताओं के भरोसे पर छोड़ रखा है वो सब इस जिहादी के समक्ष मौन हो गए। जो लोग संसद में जिहाद का विरोध नहीं कर सके वो संसद से बाहर जिहाद से कैसे लड़ सकते हैं। ऐसे लोगों की जननी को नमन हैं जिन्होंने ऐसे पुत्रों को जन्म दिया है। साथ ही उन सभी हिंदुओं की माताओं को भी नमन है जो ऐसे नेताओं पर विश्वास करते हैं। सपा सांसद मोहिबुल्लाह ने शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में अपनी बात रखते हुए कहा था कि मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार की वजह से उन्हें फिर से जिहाद करना पड़ेगा।


https://ift.tt/dv8RmS2

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *