दिल्ली में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर सीधा और तीखा हमला बोला। अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर हाल ही में हुई कार्रवाई को लेकर मौलाना मदनी ने बेहद विवादित बयान देते हुए कहा कि सरकार सुनियोजित तरीके से मुसलमानों को निशाना बना रही है। मदनी ने कहा- अगर किसी यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर मुसलमान होगा तो वह जेल ही जाएगा। सरकार मुसलमानों की तरक्की बर्दाश्त नहीं कर सकती। आजम खान और इकबाल जैसी हालत बना दी जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर हुई कार्रवाई शिक्षा पर हमला नहीं, बल्कि मुस्लिम संस्थानों को डराने की राजनीति है। मदनी ने मंच से कहा कि अल-फलाह यूनिवर्सिटी हो, कोई स्कूल हो या कोई भी मुस्लिम संस्था सरकार उन पर ऐसे टूट पड़ती है जैसे वे देश के लिए खतरा हों। उनका आरोप है कि ये सब राजनीतिक विद्वेष के तहत किया जा रहा है, जिससे मुसलमानों को शिक्षा, नेतृत्व और संस्थागत विकास से दूर रखा जा सके। उन्होंने आरोप लगाया कि हर वह मुसलमान जो आगे बढ़ेगा, उसे परेशान करने की कोशिश होगी। यह नया इंडिया नहीं, नया भय पैदा करने का तरीका है।
https://ift.tt/ZUJ2kpt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply