विश्व हिंदू रक्षा परिषद (VHP) के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जिला प्रशासन के माध्यम से मौलाना महमूद मदनी पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को दिया गया, जिसमें मदनी द्वारा हाल ही में दिए गए विवादित बयानों को सामाजिक सौहार्द व राष्ट्रीय एकता के लिए खतरनाक बताया गया है। परिषद ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि मदनी के खिलाफ अफजल–यूएपीए जैसी कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए। जिहाद को लेकर विवादित टिप्पणी की ज्ञापन में परिषद का कहना है कि मदनी ने भोपाल में दिए अपने बयान में ‘जिहाद’ को लेकर विवादित टिप्पणी की। उन्होंने कहा था, “जहां-जहां जुल्म होगा, वहां-तब जिहाद होगा”। इसके अलावा, उन्होंने तथाकथित “लव जिहाद, लैंड जिहाद, थूक जिहाद” जैसे शब्दों के इस्तेमाल की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि इनसे मुस्लिम समुदाय की छवि खराब की जा रही है। इस प्रकार के बयान शांति भंग करते हैं विश्व हिंदू रक्षा परिषद का कहना है कि इस प्रकार के बयान देश में साम्प्रदायिक सद्भाव और सामाजिक शांति को भंग करने वाले हैं। परिषद प्रतिनिधियों ने बताया कि मदनी के बयान को सरकार, न्यायपालिका व समाज के प्रति आक्रोशजनक व असंवैधानिक माना जा रहा है। ज्ञापन में केंद्र व राज्य सरकार से आग्रह किया गया है कि मदनी पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में धार्मिक गलतफहमियों, जातिगत द्वेष, और अलगाव की राजनीति के लिए कोई मार्ग न खुल सके।
https://ift.tt/TxKFt6f
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply