DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मौलाना ने बंग्लादेश में हो रहे अत्याचारों पर चिंता जताई:संभल में अंतरराष्ट्रीय चुप्पी की निंदा, इसे इंसानियत का सवाल बताया

सम्भल के कस्बा सिरसी स्थित इमाम बारगाह कला गर्वी में आयोजित एक जलसे में प्रसिद्ध शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे अत्याचारों पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने अपने संबोधन में विशेष रूप से फिलिस्तीन और बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पर बात की। मौलाना नकवी ने कहा कि फिलिस्तीन में लंबे समय से इजराइल द्वारा मुसलमानों पर लगातार जुल्म किया जा रहा है। उन्होंने मासूम नागरिकों, महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाए जाने का जिक्र करते हुए अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अधिकांश देशों की चुप्पी पर अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि दुनिया में 56 मुस्लिम देश होने के बावजूद, उनके अनुसार, केवल ईरान ही फिलिस्तीन के मजलूमों की मदद के लिए खुलकर सामने आया है। मौलाना ने जोर देकर कहा कि फिलिस्तीन का मुद्दा सिर्फ किसी एक मजहब का नहीं, बल्कि इंसानियत का सवाल है। अपने संबोधन में मौलाना ने बांग्लादेश का भी उल्लेख किया और वहां अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर कथित हमलों की कड़ी निंदा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी देश में अल्पसंख्यकों पर जुल्म न केवल उस देश की छवि को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि इंसानियत के मूल्यों के भी खिलाफ है। मौलाना नकवी ने कहा कि मजहब के नाम पर हिंसा को किसी भी सूरत में जायज नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने बताया कि वे इससे पहले भी पाकिस्तान में ईसाई समुदाय पर हुए हमलों की निंदा कर चुके हैं और आगे भी जहां कहीं जुल्म होगा, उसके खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस्लाम इंसाफ, अमन और इंसानियत का पैगाम देता है, और हर मुसलमान का फर्ज है कि वह मजहब से ऊपर उठकर मजलूम का साथ दे। जलसे में मौजूद लोगों ने मौलाना के विचारों का समर्थन किया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमन व इंसाफ की अपील की। कार्यक्रम का समापन दुनिया भर में शांति, भाईचारे और मजलूमों की हिफाजत के लिए दुआ के साथ हुआ।


https://ift.tt/K150iBR

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *