मुजफ्फरनगर में मौलवी का दरोगा को जाने से मारने की धमकी देने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में मौलवी कह रहा है…जी कर रहा था उसकी गर्दन काट दूं। दरअसल, दो दिन पहले मस्जिद के लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर मौलवी का दरोगा से विवाद हुआ था। मौलवी ने दरोगा पर गाली–गलौज और मारपीट का आरोप लगाया था। गुरुवार को एसएसपी संजय कुमार से भी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। घटना 10 नवंबर की है। धमकाने का वीडियो शुक्रवार को सामने आया है। पुलिस ने मौलवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। अब जानिए पूरा मामला… दरअसल, 10 नवंबर को मदीना चौक स्थित मदीना मस्जिद में नमाज के लिए अजान दी गई थी। मस्जिद के मुअज्जिन मोहम्मद इरफान का आरोप है इसी दौरान कच्ची सड़क चौकी इंचार्ज विनोद चौधरी मौके पर आए और लाउडस्पीकर की आवाज ज्यादा तेज होने की बात कही। मस्जिद से बाहर खींचकर धक्का-मुक्की की उन्होंने विरोध किया। कहा– लाउडस्पीकर की आवाज सही है। इरफान का आरोप है चौकी इंचार्ज ने उनसे बदसलूकी शुरू कर दी। गाली–गलौज की। विरोध पर मारपीट की। मामले का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें दावा किया गया कि चौकी इंचार्ज, मोहम्मद इरफान को मस्जिद से बाहर खींचकर धक्का-मुक्की करते दिख रहे हैं। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के नेताओं से बताई पूरी घटना घटना के बाद जमीयत उलेमा-ए-हिंद के जिला सदर मौलाना मुकर्रम कासमी मस्जिद पहुंचे। पीड़ित मौलाना से पूरा मामला जाना। इस दौरान मुअज्ज़िन मोहम्मद इरफान अपने साथ हुई घटना बता रहे थे। जिसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया। दरोगा ने मुझे बहुत इतनी बुरी-बुरी बातें कही हैं वीडियो में मौलवी इरफान ने कहा– बुधवार सुबह 6 बजे नमाज पढ़ने के बाद जैसे ही मस्जिद से बाहर निकले, चौकी सरवट इंचार्ज विनोद चौधरी 4 पुलिसकर्मियों के साथ वहां पहुंचे। उनके साथ गाली-गलौज की, धक्का दिया। विरोध करने पर मारपीट की। गुस्से में मौलवी ने कहा– दरोगा ने मुझे इतनी बुरी-बुरी बातें कही हैं…साले का ऐसा जी कर रहा कि नाड़ (गर्दन) काट दूं। गुरुवार को जमीयत उलेमा-ए-हिंद के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस पर लगे आरोपी की भी होगी जांच सीओ सिटी सिद्धार्थ के. मिश्रा ने बताया– सोशल मीडिया से पुलिस को एक वीडियो मिला है। इसमें एक व्यक्ति पुलिसकर्मी को जान से मारने की धमकी देता दिखाई दे रहा है। सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस पर लगाए गए आरोपों की भी जांच की जाएगी, लेकिन इस प्रकार की धमकी मिलना गंभीर है, इसलिए मुकदमा दर्ज करना आवश्यक था। —————————————— ये खबर भी पढ़ेंः- दूल्हे ने 51 लाख रुपए से भरी थाल लौटाई, VIDEO:बुलंदशहर में शगुन में चांदी का सिक्का लिया; कहा- पत्नी चाहिए, दहेज नहीं यूपी के बुलंदशहर में दूल्हे ने 51 लाख रुपए कैश से सजी थाली ठुकरा दी। लड़की वालों ने काफी समझाया, लेकिन दूल्हा अपनी बात पर अड़ा रहा। बाद में एक चांदी का सिक्का लेकर सादगी के साथ शादी की। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/sDajMyL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply