ग्रेटर नोएडा की थाना सेक्टर 142 पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी और छिनैती करने वाले एक गिरोह के फरार सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 33 चोरी के मोबाइल फोन और मोबाइल फोन के विभिन्न पार्ट्स बरामद किए हैं, जिनमें 63 डिस्प्ले, 72 फ्रेम और 84 बैटरियां शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमन कुमार के रूप में हुई है, जिसे सेक्टर 138 के एक पार्क से पकड़ा गया। अमन के गिरोह के तीन अन्य साथी – राजकुमार, कृष्ण कुमार और सुल्तान उर्फ मयंक – को मंगलवार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। उनके पास से एक चोरी की केटीएम बाइक, तीन स्मार्ट मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद हुआ था। अमन की गिरफ्तारी इन्हीं आरोपियों से पूछताछ के बाद हुई। एडिशनल डीसीपी संतोष कुमार ने बताया कि आरोपी अमन मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है। वह अपने साथियों से चोरी के मोबाइल फोन लेकर उनके पार्ट्स बेचता था। यह गिरोह मिलकर मोबाइल फोन चोरी या छिनैती करता था और फिर उनके पुर्जे अलग-अलग बेच देता था। घटनाओं को अंजाम देने के लिए वे चोरी की मोटरसाइकिल का भी इस्तेमाल करते थे। अमन के अन्य साथी राजकुमार (निवासी ग्राम शेखपुरी, थाना चांदपुर, जिला बिजनौर), कृष्ण कुमार (निवासी ग्राम बम्हैरा, थाना बकेवर, जिला इटावा) और सुल्तान उर्फ मयंक (निवासी ग्राम अदियापुर, थाना वेदपुरा, जिला इटावा) को 23 दिसंबर, 2025 को थाना सेक्टर 142 क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। उनके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल (जिसके संबंध में थाना मयूर विहार, दिल्ली में एफआईआर दर्ज है), दो चाकू और तीन चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए थे। तभी से अमन फरार चल रहा था।
https://ift.tt/1n7CFMJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply