आगरा में चांदी कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने दो चांदी कारीगरों को हिरासत में लिया है। दोनों अपने मोबाइल में हर रोज चांदी छिपाकर ले जाते थे। मोबाइल में एक गुप्त खांचा बनाया था। इसी खांचे में वह हर रोज 30 से 40 ग्राम शुद्ध चांदी छिपाकर फैक्ट्री से बाहर ले जाते थे।
थाना छत्ता क्षेत्र के बेलनगंज स्थित मैसर्स मां सिद्धिदात्री चेन्स प्रा.लि की फैक्ट्री के मालिक ने शिकायत की उनकी फैक्ट्री से लंबे समय से चांदी कम हो रही है। उसके कारण का पता नहीं चल रहा था। 19 नवंबर को सुबह चौकीदारों ने एक कारीगर की संदिग्ध गतिविधि देखी और इसकी सूचना प्रबंधन को दी।
जांच के दौरान कारीगर शाहरुख पुत्र नुसरत खान, निवासी शहीद नगर की चेकिंग की गई। उसका मोबाइल चेक किया गया तो मोबाइल में छोटा सा खांचा बनाया हुआ था। इस गुप्त खांचे से शुद्ध चांदी बरामद हुई। इसके बाद जब पुलिस ने पूछताछ की तो पूरा मामला खुला।
पूछताछ में शाहरुख ने कबूल किया कि वह यह चोरी शंकर पुत्र विनोद, निवासी जमुना ब्रिज स्टेशन के पास के साथ मिलकर कर रहा था। दोनों कई महीनों से चांदी में गिलट मिलाकर असली चांदी अलग करते थे। असली चांदी को मोबाइल के गुप्त खांचे में छिपाकर बाहर ले जाते थे। इस चोरी की पूरी जानकारी छिलाई ठेकेदार अभिषेक पुत्र पुष्पेंद्र कुमार, निवासी काला महल को भी थी। फैक्ट्री के डायरेक्टर रोहित बंसल की तहरीर पर थाना छत्ता में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जांच कर रही है कि अब तक कितनी चांदी कारीगरों द्वारा चुराई जा चुकी है।
https://ift.tt/0tLFuDQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply