नमस्कार, कल की बड़ी खबर UP में करीब 3 करोड़ वोटर्स के नाम कटने की रही। दूसरी बड़ी खबर सोना-चांदी के लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड तोड़ने को लेकर रही। चांदी एक दिन में 13 हजार रुपए बढ़ी। ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… 📰 कल की बड़ी खबरें… 1. यूपी में SIR से 2.89 करोड़ वोटर्स के नाम कटे, 31 दिसंबर को फाइनल ड्राफ्ट आएगा यूपी में SIR फर्स्ट फेज की ड्राफ्ट लिस्ट जारी हो गई है। इसमें 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम कटे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, 1.26 करोड़ वोटर्स ऐसे हैं, जो यूपी से बाहर परमानेंट शिफ्ट हो चुके हैं। 45.95 लाख वोटर्स की मौत हो चुकी है। 23.32 लाख डुप्लीकेट हैं। 84.20 लाख लापता हैं और 9.37 लाख ने फॉर्म जमा नहीं किया है। UP में SIR से पहले 15.44 करोड़ वोटर्स थे। अब 31 दिसंबर को फाइनल ड्राफ्ट आएगा। इससे पहले चुनाव आयोग ने राजस्थान, पश्चिम बंगाल समेत 7 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की ड्राफ्ट लिस्ट जारी की थी, जिसमें 2 करोड़ 70 लाख से ज्यादा नाम काटे गए थे। सेकंड फेज फरवरी तक चलेगा: चुनाव आयोग ने कहा कि जिन वोटर्स के नाम हटाए हैं, उन्हें अब कोई नोटिस नहीं दिया जाएगा। अगर उन्हें आपत्ति है तो वे दस्तावेज देकर दावा पेश कर सकते हैं। SIR का दूसरा चरण फरवरी 2026 तक चलेगा और अंतिम वोटर लिस्ट 14 फरवरी 2026 को जारी होगी। पढ़ें पूरी खबर… 2. पाकिस्तान के एटमी हथियार दुनिया के लिए खतरा, अमेरिका के सीक्रेट डॉक्युमेंट्स से खुलासा अमेरिका के सीक्रेट डाक्यूमेंट्स से खुलासा हुआ है कि 2001 में पुतिन ने US के तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश को पाकिस्तान को लेकर आगाह किया था। पुतिन ने कहा था कि पाकिस्तान की परमाणु शक्ति दुनिया के लिए खतरा बन सकती है और तकनीक गलत हाथों में जाने का डर है। पुतिन ने कहा था- पश्चिम देशों की चुप्पी चिंताजनक: पुतिन ने कहा था कि पश्चिमी देश पाकिस्तान की आलोचना नहीं करते, जो चिंता की बात है। इस मुद्दे पर खुलकर चर्चा होनी चाहिए। हालांकि, भारत लंबे समय से पाकिस्तान के परमाणु प्रसार रिकॉर्ड पर सवाल उठाता रहा है। नवंबर 2025 में विदेश मंत्रालय ने कहा था कि पाकिस्तान का इतिहास तस्करी, अवैध परमाणु गतिविधियों और एक्यू खान नेटवर्क से जुड़ा रहा है। पढ़ें पूरी खबर… 3. सेंगर की जमानत के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर प्रदर्शन, उन्नाव रेप केस की पीड़ित बोली- डरने वाली नहीं हूं उन्नाव रेप केस में पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की सजा सस्पेंड होने के फैसले के खिलाफ विरोध जारी है। पीड़ित परिवार और महिला एक्टिविस्टों ने दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया। पीड़ित की मां ने कहा कि हमारा दिल्ली हाईकोर्ट से भरोसा उठ गया है। हम सुप्रीम जाएंगे और हमें वहां न्याय जरूर मिलेगा। प्रदर्शन कर रही महिला ने कहा;- हमारी मांग है कि रेपिस्ट को जेल में रखिए और कुत्तों को बाहर रखिए, क्योंकि हमें कुत्तों से नहीं रेपिस्ट से खतरा है। पूरा मामला पढ़िए: यूपी के उन्नाव में 2017 में नाबालिग का अपहरण कर कुलदीप सिंह सेंगर ने बलात्कार किया और उसे 60,000 रुपए में बेच दिया गया। पुलिस ने दबाव डालकर चुप रहने को कहा। मामला हाई कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ। 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल दिल्ली भेजकर 45 दिन में निपटाने को कहा। ट्रायल कोर्ट ने सेंगर को उम्रकैद और 25 लाख रुपए जुर्माना लगाया। पीड़िता की सुरक्षा का भी आदेश दिया गया। हालांकि, 23 दिसंबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई तक सेंगर की सजा को निलंबित कर दिया और बेल दे दी। पढ़ें पूरी खबर… 4. चांदी ₹9,124 बढ़कर ₹2.28 लाख के ऑल टाइम हाई पर, इस साल कीमत 150% बढ़ी सोने-चांदी के दाम लगातार चौथे दिन ऑलटाइम हाई पर रहे। शुक्रवार की सुबह 13,117 रुपए बढ़कर 2,32,100 रुपए पर खुली। फिर हल्की गिरावट के साथ 2,28,107 रुपए पर बंद हुई। दस दिन में चांदी 32,927 रुपए महंगी हुई है। इस साल चांदी 1,42,090 रुपए महंगी हुई है और 150% से ज्यादा का रिटर्न दे चुकी है। सोना ₹1.38 लाख पहुंचा: 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 1,329 रुपए बढ़कर 1,37,956 रुपए हो गई है। इस साल सोने के दाम 61,794 रुपए बढ़े हैं। गोल्ड में तेजी की 3 बड़ी वजह चांदी में तेजी की 3 बड़ी वजह पढ़ें पूरी खबर… 5. पाकिस्तान ने LoC पर एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात किए, तीन सेक्टरों में डिप्लॉयमेंट की पाकिस्तान ने LoC के पास PoK के रावलकोट, कोटली और भिंबर सेक्टर में एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात किए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 से ज्यादा खास यूनिट्स लगाई गई हैं। इसमें स्पाइडर काउंटर-UAS और सुफ्रा जैमिंग गन शामिल हैं। पाकिस्तान को भारत की ऑपरेशन सिंदूर जैसी कार्रवाई का डर है, इसलिए निगरानी और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर क्षमता बढ़ाई गई है। भारत ने पाकिस्तानी ड्रोन तबाह किए थे: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के कई ड्रोन्स और फाइटर जेट्स को हवा में ही निशाना बनाया। सुदर्शन मिसाइल सिस्टम के जरिए लगभग 300 किलोमीटर दूर उड़ रहे एक हाई-वैल्यू एयरक्राफ्ट को भी मार गिराया था। पढ़ें पूरी खबर… 6. बांग्लादेश के ढाका यूनिवर्सिटी में भारत विरोधी नारे, हिंदू युवक की हत्या मामले में 6 और गिरफ्तार इंकिलाब मंच ने नेता उस्मान हादी की हत्या के खिलाफ न्याय की मांग करते हुए ढाका के शाहबाग इलाके में प्रदर्शन किया। बांग्लादेश में एक बार फिर भारत विरोधी प्रदर्शन हुए। ढाका यूनिवर्सिटी में उस्मान हादी की हत्या के विरोध में प्रदर्शन हुआ, जिसमें भारत विरोधी नारे लगे। वहीं, बांग्लादेशी हिंदू दीपू चंद्र दास की हत्या मामले में पुलिस ने छह और आरोपियों को गिरफ्तार किया। अब तक कुल 18 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। ढाका में हिंदुओं ने प्रोटेस्ट किया: ढाका में दीपू दास की हत्या के विरोध में नेशनल हिंदू महाजोत ने प्रदर्शन किया। संगठन ने दोषियों को कड़ी सजा और हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की। हिंसा पर चिंता जताते हुए विश्व हिंदू परिषद के नेता विनोद बंसल ने कहा कि चुनाव से पहले हो रही हिंसा पर संयुक्त राष्ट्र (UN) को दखल देना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर… 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है… 😲 खबर हटके… कबूतर को दाना डालने पर पहली बार सजा देश में पहली बार कबूतरों को दाना डालने पर सजा हुई है। मुंबई की अदालत ने 52 साल के नितिन शेट को दोषी मानते हुए कहा कि इससे बीमारियां फैल सकती हैं और आदेशों का उल्लंघन हुआ। कोर्ट ने 5,000 रुपए का जुर्माना लगाया। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज मिथुन राशि वालों को बड़ा फायदा होने की संभावना है। कुंभ राशि वालों की इनकम के नए सोर्स बनेंगे। जानिए आज का राशिफल… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
https://ift.tt/GtAFw3p
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply