DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:MP-CG में 70 लाख वोटर्स के नाम कटे; बांग्लादेशी हिंदू युवक की हत्या का भारत में विरोध, UP में रेपिस्ट पूर्व बीजेपी विधायक को जमानत

नमस्कार, कल की बड़ी खबर MP-छत्तीसगढ़ में 70 लाख मतदाताओं के नाम कटने की रही। वहीं, दूसरी बड़ी खबर यूपी में नाबालिग से रेप करने वाले पूर्व बीजेपी विधायक की जमानत को लेकर है। ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… 📰 कल की बड़ी खबरें… 1. SIR-MP में 42.74 लाख, छत्तीसगढ़ में 27 लाख नाम कटे; केरल में 24 लाख नाम हटे चुनाव आयोग की SIR ड्राफ्ट लिस्ट में मध्य प्रदेश से 42.74 लाख और छत्तीसगढ़ से 27.34 लाख मतदाताओं के नाम कटे हैं। वहीं, केरल से 24.08 लाख नाम हटाए गए हैं। इससे पहले चुनाव आयोग ने राजस्थान, पश्चिम बंगाल समते 7 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की ड्राफ्ट लिस्ट जारी की थी, जिसमें 2 करोड़ 70 लाख से ज्यादा नाम काटे गए थे। सेकंड फेज फरवरी तक चलेगा: चुनाव आयोग ने कहा कि जिन वोटर्स के नाम हटाए हैं, उन्हें अब कोई नोटिस नहीं दिया जाएगा। अगर उन्हें आपत्ति है तो वे दस्तावेज देकर दावा पेश कर सकते हैं। SIR का दूसरा चरण फरवरी 2026 तक चलेगा और अंतिम वोटर लिस्ट 14 फरवरी 2026 को जारी होगी। पढ़ें पूरी खबर… 2. रेपिस्ट पूर्व BJP विधायक सेंगर को जमानत, उम्रकैद की सजा मिली थी; हाईकोर्ट ने 6 साल में बाहर किया उन्नाव रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट ने बेल दे दी है। जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद और हरीश वैद्यनाथन शंकर की बेंच ने सेंगर की सजा को अपील पर सुनवाई पूरी होने तक सस्पेंड कर दिया। सेंगर ने सजा के खिलाफ अपील की है। हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ रेप पीड़िता, उसकी मां और एक्टिविस्ट योगिता भयाना मंगलवार की शाम इंडिया गेट के सामने धरने पर बैठ गईं। आधी रात पुलिस इंडिया गेट पहुंच गई। नोकझोंक और बहस हुई। आखिरकार तीनों को जबरन इंडिया गेट से हटा दिया गया। महिला सिपाही पीड़िता और उसकी मां को उठाकर अपने साथ ले गई। अदालत ने कुलदीप सिंह सेंगर को 15 लाख रुपए के निजी मुचलके पर सशर्त रिहा करने का आदेश दिया है। साथ ही 4 शर्तें भी लगाईं- पढ़ें पूरी खबर… 3. केशव की नेता प्रतिपक्ष से बहस, कहा-छलनी भी बोल रही:कफ सिरप कांड पर तू-तू, मैं-मैं यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन विधानसभा में कफ सिरप कांड पर गहमागहमी दिखी। यही मुद्दा विधान परिषद में भी उठा। डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य और नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के बीच नोकझोंक हुई। सपा MLC लाल बिहारी यादव ने कहा- इतना बड़ा घोटाला चल रहा। सरकार इसमें इनोसेंट हो, ये संभव नहीं। कोडीन कांड सरकार के संरक्षण में हो रहा। आपके बुलडोजर में तेल न हो तो हम तेल का पैसा दे दें। ड्राइवर न हो तो ड्राइवर दे दें। साइबर क्राइम भी बेलगाम है। पैसे न तो घर में रखे जा सकते हैं और न ही बैंक में सुरक्षित हैं। डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने जवाब दिया- सूप बोले तो बोले, छलनी भी बोले, जिसमें 72 छेद। जितने गलत काम करने वाले लोग हैं, उनका सपा के साथ जन्मजात रिश्ता है। लाल बिहारी ने इसका विरोध किया। फिर केशव ने कहा- सच सुनने का साहस होना चाहिए। आपने जो कहा, उसे मैंने ध्यानपूर्वक सुना। अब आप मेरी बात सुनिए। पढ़ें पूरी खबर… 4. बांग्लादेशी हिंदू युवक की हत्या का भारत में विरोध; दो हिंदू परिवारों के घरों में आग लगाई बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने देशभर में प्रदर्शन किया। दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर विरोध जताया गया, जबकि मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, भोपाल और जम्मू में भी रैलियां निकाली गईं। सभी जगहों पर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई। दरअसल, 18 दिसंबर को बांग्लादेश में भीड़ ने दीपू चंद्र की हत्या कर उनका शव जला दिया था। हिंदू परिवारों के घर जलाए: बांग्लादेश के चटगांव में दो हिंदू परिवारों के घरों में देर रात आग लगा दी गई। आरोप है कि हमलावरों ने बाहर से दरवाजे बंद कर दिए, जिससे अंदर मौजूद आठ लोगों को बांस और टीन की दीवार तोड़कर जान बचानी पड़ी। सात कमरे जलकर राख हो गए। पासपोर्ट और नकद भी खाक हो गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। खबर से जुड़े 3 अहम अपडेट्स… पढ़ें पूरी खबर… 5. पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन PIA नीलाम, आरिफ हबीब ग्रुप ने 4320 करोड़ रुपए में खरीदा पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) नीलाम हो गई है। आरिफ हबीब ग्रुप ने 4320 करोड़ रुपए में खरीद लिया है। फाइनल बिड में आरिफ हबीब ने लकी सीमेंट ग्रुप की 4288 करोड़ की बोली को पीछे छोड़ा। आर्थिक संकट के चलते सरकार ने PIA की 75% हिस्सेदारी बेची है। पीएम शहबाज शरीफ ने इसे पारदर्शी और पाकिस्तान का सबसे बड़ा निजीकरण सौदा बताया। कर्ज के लिए बेच दी एयरलाइन: पाकिस्तान को IMF से 7 अरब डॉलर का लोन चाहिए। इसके बदले IMF चाहता है कि पाकिस्तान में घाटे में चल रहीं सरकारी कंपनियों का प्राइवेटाइजेशन हो। इस शर्त की वजह से भी पाकिस्तान ने PIA को नीलाम कर दिया। PIA पर करीब ₹25 हजार करोड़ का कर्ज: पाकिस्तान ने PIA इसलिए बेची, क्योंकि देश आर्थिक संकट में है और एयरलाइन लगातार भारी घाटे में थी। PIA पर करीब 25 हजार करोड़ रुपए का कर्ज था, मैनेजमेंट कमजोर था। कई देशों ने इसकी उड़ानों पर बैन लगा दिया था, जिससे हालात और खराब हो गए। पढ़ें पूरी खबर… 6. ट्रम्प ने सालभर में ₹18 हजार करोड़ चंदा लिया, बदले में करोड़ों के फायदे दिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टीम ने चुनाव के बाद एक साल में करीब 18 हजार करोड़ रुपए का चंदा जुटाया। न्यूयॉर्क टाइम्स की जांच में सामने आया कि 346 बड़े बिजनेसमैन ने भारी रकम दी, जिनमें सुंदर पिचाई और सत्या नडेला समेत 6 भारतवंशी भी शमिल हैं। ट्रम्प ने बदले में फायदा पहुंचाया: अमेरकी राष्ट्रपति ने डोनेशन देने वालों को करोड़ों का फायदा पहुंचाया। किसी को राष्ट्रपति की तरफ से माफी मिली। किसी के खिलाफ चल रहे केस खत्म हो गए तो किसी कंपनी को बड़े सरकारी ठेके मिल गए। वहीं, किसी को सरकार में बड़ा पद दे दिया गया। पढ़ें पूरी खबर… 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है… 😲 खबर हटके… शादी में भिखारियों को बनाया चीफ गेस्ट यूपी के गाजीपुर में एक भाई सिद्धार्थ राय ने बहन की शादी में भिखारियों और बेघर लोगों को चीफ गेस्ट बनाकर बुलाया। उन्हें सम्मान से खाना खिलाया गया और साथ में जश्न मनाया। वीडियो वायरल होने के बाद लोग सिद्धार्थ की तारीफ कर रहे हैं। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज वृष राशि वालों को प्रॉपर्टी में दुगना फायदा होने की संभावना है। मीन राशि के लोग बिजनेस में नई योजनाएं बनाने में सफल होंगे। जानिए आज का राशिफल… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…


https://ift.tt/zmyIQFN

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *