DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:सांसद बोले- शादी न हो तो ‘जय श्री राम’ कहो; मनरेगा से गांधी नाम हटाने वाला बिल पास, UP पुलिस का कथावाचक को सैल्यूट

नमस्कार, कल की बड़ी खबर VB–G RAM G बिल लोकसभा से पास होने को लेकर रही। वहीं, दूसरी बड़ी खबर UP पुलिस के कथावाचक को सैल्यूट करने को लेकर है। ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… 📰 कल की बड़ी खबरें… 1. VB–G RAM G बिल लोकसभा से पास, भाजपा सांसद बोले- शादी न हो तो जय श्रीराम बोलिए विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल यानी VB–G Ram G लोकसभा से पास हो गया। यह 20 साल पुराने मनरेगा एक्ट की जगह लेगा। बिल पर लोकसभा में बुधवार और गुरुवार को 14 घंटे बहस हुई। 50 से ज्यादा सांसदों ने इस पर अपनी बात रखी। सांसद बोले- जय श्रीराम बोलते हैं तो इंटेशन गलत कैसे: भाजपा सांसद अजय भट्ट ने बिल के पक्ष में कहा कि इसके नाम पर राजनीति सही नहीं है। हमारा इंटेंशन गलत कैसे हो गया बताइए जरा। लड़की की शादी न हो रही हो नौकरी न लग रही हो। घर में कहीं पर उठा–पटक हो रही हो। तो आप श्री राम जय राम कह दीजिए काम निकल जाएगा। पूरी खबर पढ़ें… 2. कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर मिलने पर अखिलेश-चंद्रशेखर भड़के, सैल्यूट करने वाले SP से जवाब तलब वृंदावन के कथावाचक पुंडरीक गोस्‍वामी को गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने पर विवाद शुरू हो गया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार और यूपी पुलिस पर सवाल उठाए हैं। अखिलेश ने कहा- जब पूरा पुलिस महकमा सलामी में व्यस्त रहेगा तो प्रदेश का अपराधी मस्त रहेगा। पुलिस अपने काम में नाकाम है। भाजपा राज में पनप रहे बेतहाशा अपराध और माफिया राज पर लगाम लगाने की बजाय सलाम-सलाम का खेल खेला जा रहा है। वहीं, सांसद चंद्रशेखर ने कथावाचक को सलामी दिए जाने को संविधान पर हमला बताया। कहा- अब आस्‍था संविधान से ऊपर हो गई है। कथावाचक को SP ने किया था सैल्यूट: कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी 17 नवंबर को बहराइच पहुंचे थे। उन्होंने पुलिस लाइन में पुलिसवालों मोटिवेट किया था। यह कार्यक्रम पूरी तरह पुलिस विभाग का था। जिसमें कथावाचक के लिए रेड कारपेट बिछाया गया और उन्हें खुद एसपी आर सिंह ने सैल्यूट कर सलामी दी थी। पूरी खबर पढ़ें… 3. गिरिराज ने कहा- नीतीश कुमार ने हिजाब हटाकर सही किया; ये इस्लामिक देश नहीं CM नीतीश कुमार के हिजाब खींचने को भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने इसे सही ठहराया। उन्होंने कहा- नीतीश कुमार ने कोई गलत काम नहीं किया है। अगर कोई नियुक्त पत्र लेने के लिए जा रही है तो क्या वो अपना चेहरा नहीं दिखाएगी? ये कोई इस्लामिक देश है क्या? जानिए क्या है हिजाब विवाद: 15 दिसंबर को बिहार में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र बांट रहे थे। इस दौरान डॉक्टर नुसरत परवीन हिजाब पहनकर आईं तो नीतीश कुमार ने पूछा कि यह क्या है और उसे अपने हाथ से हटा दिया। महिला ने नौकरी न करने का फैसला पलटा: इधर, नुसरत परवीन ने नौकरी जॉइन करने का मन बना लिया है। परिवार के मनाने के बाद नुसरत ने ये फैसला लिया है। देर रात वे कोलकाता से पटना लौटी हैं। दरअसल विवाद के बाद परवीन राज्य छोड़कर चली गईं थी और नौकरी न करने का फैसला लिया था। पूरी खबर पढ़ें… 4. यूपी में किराया मांगने पर इंजीनियर की पत्नी की हत्या, पति-पत्नी ने टुकड़े कर लाश बेड में छिपाई गाजियाबाद में पति-पत्नी ने मिलकर फ्लैट मालकिन की हत्या कर दी। 6 महीने का बकाया किराया मांगने पहुंची दीपशिखा को देखकर किराएदार बौखला गए। उन्हें अंदर बुलाकर कुकर से हमला कर दिया। उन्हें जमकर पीटा। फिर दुपट्‌टे से गला घोंटकर मार डाला। लाश के टुकड़े करके सूटकेस में भरा पति-पत्नी ने दीपशिखा को चाकू से काटा डाला। छोटे-छोटे टुकड़े करके लाश को सूटकेस में पैक किया और बेड बॉक्स में छिपा दिया। काफी देर तक महिला घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने सोसाइटी का CCTV चेक कराया। इसमें महिला किराएदार के फ्लैट में जाते हुए दिखाई दी, लेकिन बाहर नहीं आई। पूरी खबर पढ़ें… 5. सुप्रीम कोर्ट ने कहा- रिटायरमेंट से पहले जजों का ताबड़तोड़ फैसले सुनाना दुर्भाग्यपूर्ण सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि रिटायरमेंट से ठीक पहले जजों का बाहरी कारणों से प्रभावित होकर ताबड़तोड़ फैसले सुनाना दुर्भाग्यपूर्ण है। वे आदेश ऐसे सुनाते हैं, जैसे मैच के अंतिम ओवर में छक्के मार रहे हों। जानिए सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी क्यों की: सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी मध्य प्रदेश के एक प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज की याचिका पर सुनवाई के दौरान की। जज ने हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसके तहत रिटायरमेंट से 10 दिन पहले उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। आरोप है कि जज ने कुछ संदिग्ध आदेश पारित किए थे। RTI फाइल करने पर भी कोर्ट नाराज: सुप्रीम कोर्ट ने सस्पेंशन के आधार जानने के लिए RTI आवेदन दाखिल किए जाने पर भी आपत्ति जताई। बेंच ने कहा कि एक सीनियर न्यायिक अधिकारी से यह उम्मीद नहीं की जाती कि वह जानकारी के लिए RTI का सहारा ले। पूरी खबर पढ़ें… 6. चांदी ₹1,479 बढ़कर ₹2.01 लाख किलो के ऑलटाइम हाई पर, लगातार दूसरे दिन इजाफा चांदी लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। 1 किलो चांदी की कीमत 1,609 रुपए बढ़कर 2,01,250 रुपए किलो हो गई है। इस साल अब तक चांदी की कीमत 1,15,233 रुपए बढ़ चुकी है। वहीं एक हफ्ते में 6 हजार का इजाफा हुआ। चांदी एक साल में ₹1,15 लाख महंगी: चांदी का भाव एक साल में 1,15,112 रुपए बढ़ गया है। 31 दिसंबर 2024 को एक किलो चांदी की कीमत 86,017 रुपए थी, जो अब 2,01,129 रुपए प्रति किलो हो गई है। चांदी में तेजी के 3 बड़े कारण: पूरी खबर पढ़ें… 7. गडकरी ने प्रियंका को स्पेशल डिश खिलाई, कहा- भाई का काम किया तो बहन का भी होगा कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान प्रियंका ने कुछ रोड प्रोजेक्ट का प्रस्ताव रखा। इस पर गडकरी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि पहले राहुल गांधी का काम किया था, अब बहन का काम नहीं करेंगे तो सवाल उठेंगे। प्रियंका ने चावल की डिश खाई: गडकरी से मुलाकात के बाद प्रियंका ने चावल की एक खास डिश भी खाई। जिसे गडकरी ने खुद यूट्यूब देखकर बनवाया था। दरअसल, प्रियंका ने संसद में प्रश्नकाल के दौरान नितिन गडकरी से मिलने का समय मांगा था और कहा था कि जून से अपॉइंटमेंट नहीं मिल पा रहा है। पूरी खबर पढ़ें… 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 1. बंगाल की जॉब-गारंटी योजना महात्मा गांधी के नाम पर होगी :ममता बोलीं- मनरेगा से बापू का नाम हटाना शर्मनाक (पूरी खबर पढ़ें) 2. दिल्ली में सख्ती, जगह-जगह गाड़ियों की चेकिंग: सिर्फ BS-6 इंजन गाड़ियों को एंट्री, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के बिना पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जा रहा (पूरी खबर पढ़ें) 3. सरकार बोली- नेहरू के दस्तावेज सोनिया लौटा नहीं रहीं: 17 साल पहले 51 बक्सों में दिए थे, उन्हें पब्लिक आर्काइव में होना चाहिए (पूरी खबर पढ़ें) 4. एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट के टायर फटे: जेद्दा से कालीकट जा रही थी, कोचीन में उतारा गया; 160 यात्री सुरक्षित (पूरी खबर पढ़ें) 5. राजा हत्याकांड में सोनम का दावा-‘मैं शादी से खुश थी’: राज कुशवाह से भाई-बहन जैसे रिश्ते; शिलॉन्ग कोर्ट में लगाई जमानत याचिका (पूरी खबर पढ़ें) 6. भारत का 98% सामान ओमान में टैक्स फ्री: नौकरियां बढ़ेंगी, प्रवासियों को वीजा आसान, ज्वेलरी-कपड़े के बिजनेस को बूस्ट (पूरी खबर पढ़ें) 7. ‘फेमस डायरेक्टर ने मुझे किस करने की कोशिश की थी’: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट मालती चाहर ने बताया कास्टिंग काउच का किस्सा (पूरी खबर पढ़ें) 8. भीड़ में फंसीं एक्ट्रेस निधि अग्रवाल: कार तक पहुंचना हुआ मुश्किल, परेशान नजर आईं फिल्म द राजा साब की अभिनेत्री (पूरी खबर पढ़ें) 9. लखनऊ टी-20 देखने कोई नेपाल से आया,किसी ने गेहूं बेचा: अब BCCI सबके पैसे लौटाएगा, कोहरे के कारण कल रद्द हुआ था IND vs SA मैच (पूरी खबर पढ़ें) 🗣️ बयान जो चर्चा में है… 😲 खबर हटके… खिलौने की तरह बेचे शरीर के अंग, मिली सजा मार्च्युरी के पूर्व मैनेजर सेड्रिक लॉज अपनी पत्नी डेनिस लॉज के साथ कोर्ट से बाहर आते हुए। अमेरिका के बोस्टन में हार्वर्ड मेडिकल कॉलेज की मार्च्युरी के पूर्व मैनेजर सेड्रिक लॉज को शरीर के अंग चुराने के आरोप में 8 साल की सजा सुनाई गई। आरोपी खिलौनों की तरह अंगों को बेचा करता था। एक शख्स को उसने स्किन इसलिए बेची ताकि वो बुक बाइंडिंग कर सके। वहीं दूसरे शख्स को चेहरा अलमारी में सजान के लिए बेचा था। इस काम में आरोपी की पत्नी ने भी साथ दिया। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 1. आज का एक्सप्लेनर- दिल्ली से भी जहरीला था बीजिंग, चीन ने AQI 100 से नीचे कैसे ला दिया; भारत क्यों नहीं अपना रहा चीनी मॉडल 2. पाकिस्तान में फिर घर के सामने से हिंदू मां-बेटी अगवा: 11 महीने में 73 केस, लड़कियां-महिलाएं टारगेट, धर्मांतरण के लिए किडनैपिंग 3. ब्लैकबोर्ड-तलाक हुआ तो अनजान डोनर से स्पर्म लेकर मां बनी: विदेश ले जाकर पति ने घर से निकाला, बिना पति के महिलाओं की कहानियां 4. ‘हाउस पार्टी’ और ‘स्ट्रेंजर मीट’ के नाम पर ठगी: युवाओं से पैसे लेकर पार्टी नहीं करते; रिपोर्टर ने पार्टिसिपेंट बन 2000 का टिकट खरीदा 5. जरूरत की खबर- सर्दियों में बढ़ते रोड एक्सीडेंट: एक साल में बढ़े 6 हजार हादसे, जानें सर्दियों में ड्राइव करते हुए कैसे रहें सेफ 6. पेरेंटिंग– बेटी रोज कहानी सुनाने की जिद करती है: खुद को कहानियों का किरदार समझती है, क्या ये इमैजिनेशन ब्रेन के लिए हेल्दी है 7. 8.40 करोड़ में बिके जम्मू-कश्मीर के आकिब की कहानी: पिता डॉक्टर बनाना चाहते थे, परीक्षा भी दी; अब दिल्ली के लिए खेलेंगे 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज कन्या राशि वालों के दिन की शुरुआत सुखद होगी। वृश्चिक राशि के लोगों को करियर में आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे। जानिए आज का राशिफल… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…


https://ift.tt/PADlhba

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *