नमस्कार, कल की बड़ी खबर रेलवे किराया बढ़ने से जुड़ी रही। वहीं, दूसरी बड़ी खबर UP में 2 घंटे के भीतर मारे गए दो बदमाशों के एनकाउंटर को लेकर है। ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… 📰 कल की बड़ी खबरें… 1. रेल किराया बढ़ा, हर किमी पर 1-2 पैसे ज्यादा लगेंगे, भोपाल से दिल्ली जाने के लिए 16 रुपए एक्स्ट्रा देने होंगे भारतीय रेलवे ने लंबी दूरी के सफर पर किराया बढ़ाया है। 26 दिसंबर से 215 किमी से ज्यादा यात्रा करने वालों को हर किमी पर 1-2 पैसे ज्यादा देने होंगे। इससे रेलवे को सालाना 600 करोड़ रुपए की ज्यादा कमाई होगी। भोपाल से दिल्ली जैसे रूट पर करीब 16 रुपए अतिरिक्त किराया लगेगा। छोटे रूट, लोकल ट्रेन और मंथली सीजन टिकट वालों को कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। साल में दूसरी बार बढ़ाया किराया: इसी साल 1 जुलाई को सरकार ने रेल किराए में बढ़ोतरी की थी। तब नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी क्लास के किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की थी। वहीं, इससे पहले 2020 में किराया बढ़ाया गया था। पढ़ें पूरी खबर… 2. ‘जहां 100- 500 वोट से जीते थे, अब हार जाएंगे’, योगी ने SIR की रिपोर्ट जारी की भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने रविवार को पार्टी के सांसद-विधायकों को नसीहत के साथ चेतावनी भी दी । उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, जिसे चुनावी खुजाल (खुजली) मिटानी है, वह SIR के काम में जुट जाएं। इस SIR का असर 20 साल तक रहेगा। जो अभी SIR का काम पूरा कर लेगा, वह 20 साल तक विधायक और सांसद बनेगा। महासचिव तरुण ने यह भी कहा कि जिसे चुनाव नहीं लड़ना है, वह सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी को पहले ही बता दें। लेकिन, SIR में पार्टी के साथ धोखा नहीं करें। जो विधानसभा क्षेत्र 100-500 वोट के अंतर से ही जीते थे, वहां यदि SIR पर फोकस नहीं किया तो हमारे विधायक चुनाव हार जाएंगे। योगी ने नाराजगी जताई योगी ने एक बार फिर संगठन के मंच से पार्टी विधायकों के SIR काम की पोल खोली। जिन विधानसभा क्षेत्रों में SIR का काम कम हुआ है, उनकी सूची सबके सामने रखी। इसमें डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के लखनऊ कैंट में शिफ्टेड मतदाता ज्यादा और उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के आगरा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में मिसिंग मतदाता ज्यादा सामने आए। पूरी खबर पढ़ें… 3. एक लाख के इनामी सिराज के एनकाउंटर पर मिठाई बांटी, सुल्तानपुर में वकील की सरेराह हत्या की थी यूपी में रविवार सुबह 2 घंटे के अंदर दो बदमाश एनकाउंटर में ढेर किए गए। पहला एनकाउंटर सुबह 3 बजे बुलंदशहर में हुआ। यहां पुलिस ने 50 हजार के इनामी डकैत जुबैर उर्फ पीटर को मुठभेड़ में गोली मारकर ढेर कर दिया। दूसरा एनकाउंटर बुलंदशहर से 200 किमी दूर सहारनपुर में सुबह 5 बजे हुआ। यहां STF ने एक लाख के इनामी हिस्ट्रीशीटर सिराज को मार गिराया। सिराज ने करीब ढाई साल पहले सुल्तानपुर में सरेराह वकील आजाद अहमद की गोली मारकर हत्या की थी। वह माफिया मुख्तार अंसारी के डी-68 गैंग का मेंबर था। सिराज के एनकाउंटर पर वकील आजाद अहमद के परिवार ने खुशी मनाई और मिठाई बांटी। आजाद के भाई मुनव्वर, पिता मोहम्मद सलीम ने सिराज के एनकाउंटर पर सीएम योगी, पुलिस विभाग और STF को धन्यवाद दिया। परिवार ने कहा- आज हमें न्याय मिलने का एहसास हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर… 4. एपस्टीन सेक्स स्कैंडल से ट्रम्प की फोटो गायब, 16 फाइलें सरकार ने वेबसाइट से हटाईं अमेरिका में जेफ्री एपस्टीन केस से जुड़ी 16 फाइलें वेबसाइट से हटा दी गईं, जिनमें महिलाओं की कई पेंटिंग्स थी। एक फोटो भी थी जिसमें ट्रम्प, मेलानिया, एपस्टीन और गिजलेन मैक्सवेल साथ दिख रहे थे। अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने फाइल्स हटाने की वजह नहीं बताई। जारी तीन लाख दस्तावेजों में क्लिंटन और माइकल जैक्सन की तस्वीरें मिलीं, लेकिन ट्रम्प का नाम बेहद कम दिखा, जिससे पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं। एपस्टीन केस में भारतीयों के सबूत नहीं: एपस्टीन फाइल्स में कई बड़े विदेशी नाम आए, लेकिन किसी भारतीय के एपस्टीन आइलैंड जाने का सबूत नहीं मिला। अमेरिकी डेटा कंपनी नियर इंटेलिजेंस के मुताबिक, 2016-2019 के बीच ट्रैक किए गए 200 मेहमानों में कोई भारतीय नहीं था।पढ़ें पूरी खबर… 5. मस्क की संपत्ति पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल की GDP से ज्यादा, 4 दिन में $150 बिलियन बढ़कर $750 बिलियन हुई इलॉन मस्क की नेटवर्थ 4 दिनों में 150 बिलियन डॉलर (₹13.46 लाख करोड़) बढ़कर 750 बिलियन डॉलर (₹67.18 लाख करोड़) हो गई है। यह आंकड़ा छूने वाले वे दुनिया के पहले व्यक्ति बने गए हैं। मस्क की कुल संपत्ति पाकिस्तान, श्रीलंका और नेपाल की GDP से भी ज्यादा है। इस तेजी का कारण उनकी कंपनियों के बढ़ते वैल्यूएशन और शेयरों में उछाल को माना जा रहा है। 12 साल की उम्र में वीडियो गेम बनाकर बेचा: इलॉन मस्क ने 10 साल की उम्र में प्रोग्रामिंग सीखी और 12 साल में पहला वीडियो गेम बेचकर कमाई की। 1995 में Zip2 बनाई, जिसे बेचकर उन्हें बड़ी रकम मिली। 2002 में PayPal की बिक्री से भी कमाई हुई। इसके बाद मस्क ने SpaceX, Tesla और Neuralink जैसी कंपनियां शुरू कीं। पढ़ें पूरी खबर… 6. पाकिस्तान ने दूसरी बार U-19 एशिया कप जीता, भारत को 191 रन से हराया, समीर मिन्हास का शतक PCB और ACC के चीफ मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान के कप्तान को विजेता की ट्रॉफी सौंपी। पाकिस्तान ने दूसरी बार U-19 एशिया कप जीता और फाइनल में भारत को 191 रन से हराया। समीर मिन्हास ने 172 रन की पारी खेलकर पाकिस्तान को 347 का बड़ा स्कोर दिलाया। जवाब में भारत 159 पर ऑलआउट हो गया। वैभव 26 रन ही बना सके। पाकिस्तान के अली रजा ने 4 विकेट लिए। समीर टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर बने। U-19 एशिया कप फाइनल में दूसरी सबसे बड़ी हार: U-19 एशिया कप फाइनल के इतिहास में भारत को दूसरी सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी है। इससे पहले 2023 के फाइनल में बांग्लादेश ने UAE को 195 रन से हराया था, जो टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत भी है। पढ़ें पूरी खबर… 7. असम में मोदी बोले- बांग्लादेशी घुसपैठिए कांग्रेस ने ही बसाए, उन्हें बचा भी रही, इसलिए SIR का विरोध 126 सदस्यों वाली असम विधानसभा के चुनाव अगले साल मार्च-अप्रैल में होने की संभावना है। राज्य में पिछले 4 महीने में मोदी का दूसरा दौरा है। असम में पीएम मोदी ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिए कांग्रेस ने बसाए और वही उन्हें बचा रही है, इसलिए SIR का विरोध हो रहा है।उन्होंने कहा कि असम की पहचान और सम्मान की रक्षा के लिए भाजपा मजबूती से खड़ी है। इसकी मैं गारंटी देता हूं। PM ने परीक्षा पे चर्चा की: प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी में क्रूज पर 25 बच्चों के साथ करीब 45 मिनट परीक्षा पे चर्चा की। इसके बाद असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पढ़ें पूरी खबर… 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है… 😲 खबर हटके… चीन में 2 साल तक कमरे में कैद रहा शख्स, कचरे का पहाड़ बना चीन में गेमिंग के शौकीन शख्स ने होटल के एक कमरे में 2 साल तक बंद रहा। जब उसने चेकआउट किया तो रूम में कूड़े का अंबार मिला। खाने के पैकेट, टॉयलेट पेपर और कचरा तीन फीट तक भरा था। सफाई में कर्मचारियों को 3 दिन लगे। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 🌦️ मौसम का मिजाज मिथुन वालों की घरेलू परेशानियां दूर होंगी। धनु राशि वाले लोगों का बिजनेस के लिहाज से अनुकूल दिन है। जानिए आज का राशिफल… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
https://ift.tt/SeOq8BM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply