DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:बांग्लादेश में 7 साल की बच्ची को जिंदा जलाया; T-20 वर्ल्डकप से गिल बाहर, UP में रेपिस्ट बोला- अब मुझे फेमस करो

नमस्कार, कल की बड़ी बांग्लादेश हिंसा से जुड़ी रही। उपद्रवियों ने 7 साल की बच्ची को जिंदा जला दिया। वहीं, दूसरी बड़ी खबर यूपी में भाजपा की बैठक को लेकर रही। इस दौरान योगी ने SIR कार्य में प्रगति को लेकर नाराजगी जाहिर की। ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… 📰 कल की बड़ी खबरें… 1. बांग्लादेश हिंसा- 7 साल की बच्ची को जिंदा जलाया, BNP नेता के घर में आग लगाई बांग्लादेश में उपद्रवियों ने BNP नेता बिलाल हुसैन के घर को बाहर से बंद कर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसमें उनकी 7 साल की बेटी आयशा की मौत हो गई। बिलाल और उनकी दो बेटियां सलमा (16) और सामिया (14) गंभीर रूप से झुलस गईं। सभी का इलाज जारी है। दरअसल, शेख हसीना के विरोधी नेता उस्मान हादी की मौत के बाद हिंसा भड़क गई है। पढ़ें पूरी खबर… 2. PM बोले- मोदी कांग्रेस की गलतियां सुधार रहा, कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को छूट दी प्रधानमंत्री मोदी ने गुवाहाटी में कहा कि कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को छूट दी, जिससे असम की सुरक्षा और पहचान दांव पर लग गई। यहां की डेमोग्राफी बदल गई। PM ने कहा, ‘कांग्रेस 6-7 दशक में बहुत सी गलतियां की हैं, जिसे मोदी सुधार रहा है।असम की हिमंता सरकार भी अवैध घुसपैठियों को पहचानकर उन्हें बाहर कर रही है।’ सोनिया बोलीं- मनरेगा पर बुलडोजर चलाया: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने लोकसभा-राज्यसभा से पास हुए VB-G Ram G पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘सरकार ने मनरेगा पर बुलडोजर चला दिया है। न सिर्फ महात्मा गांधी का नाम हटाया, बिना विचार विमर्श किए, मनमानी ढंग से बदल इसे दिया। अब किसको, कितना, कहां और किस तरह रोजगार मिलेगा, यह जमीनी हकीकत से दूर दिल्ली में बैठकर सरकार तय करेगी।’ पढ़ें पूरी खबर… 3. योगी-नड्‌डा से BJP नेता बोले- यादव-मुस्लिम BLO गड़बड़ी कर रहे, CM ने कहा- सपा के फर्जी वोटर हटवाओ यूपी भाजपा मुख्यालय में शनिवार को अहम बैठक हुई। इस दौरान CM योगी आदित्यनाथ ने SIR को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के काम पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने पार्टी के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा और प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी की मौजदूगी में कहा- सपा के कार्यकर्ता SIR को लेकर काफी सक्रिय हैं। उनके लोग अपने मतदाताओं के नाम जुड़वा रहे हैं। योगी बोले- सपा एक घर में 20 वोटर बनवा रही सीएम ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता SIR को लेकर जमीन पर काम नहीं कर रहे हैं। इससे अच्छा संदेश नहीं जा रहा। सपा के लोग एक-एक घर में 20-20 वोटर बनवा रहे हैं। फर्जी वोटर्स को भी किसी का बेटा-बेटी, भाई बताकर एडजस्ट करा रहे हैं। ऐसे मतदाताओं की पहचान कराकर उनके नाम वोटर लिस्ट से हटवाएं। पढ़ें पूरी खबर… 4. रेपिस्ट मुस्कुराते हुए बोला- मुझे फेमस कर दो, बुलंदशहर में मां-बेटी से किया था गैंगरेप बुलंदशहर में NH-91 पर परिवार को बंधक बनाकर मां-बेटी से गैंगरेप करने वाले 5 आरोपियों को पॉक्सो कोर्ट ने शनिवार को दोषी करार दिया। 22 दिसंबर को इन्हें सजा सुनाई जाएगी। 9 साल 4 महीने और 21 दिन के लंबे इंतजार के बाद अब पीड़ित परिवार की निगाहें कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं। अदालत में दोषी करार दिए जाने के बाद जेल ले जाते वक्त एक अपराधी मीडियाकर्मियों को देख मुस्कुराने लगा। बोला- ‘जियो राजा, मुझे फेमस कर दो।’ इस पर पुलिस उसे धक्का देकर आगे ले गई। 2016 में नोएडा से शाहजहांपुर जा रहे एक परिवार को बदमाशों ने लूट के इरादे से रोका था। फिर कार सवार मां और उसकी नाबालिग बेटी से हाईवे किनारे खेत में गैंगरेप किया था। बाकी सदस्यों को बंधक बनाकर लूटपाट की थी। पढ़ें पूरी खबर… 5. टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, सूर्या कप्तान, ईशान की वापसी; शुभमन गिल बाहर टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है, जबकि शुभमन गिल को टीम से बाहर कर दिया गया है। विकेटकीपर संजू सैमसन को स्क्वॉड में शामिल किया गया। इसके अलावा ईशान किशन और रिंकू सिंह को भी मौका मिला है। सूर्यकुमार यादव ने गिल का चयन न होने पर कहा कि उन्हें फॉर्म नहीं बल्कि टीम कॉम्बिनेशन की वजह से ड्रॉप किया गया। चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने कहा;- गिल इस समय रन नहीं बना पा रहे हैं। हम जानते हैं कि वह कितने अच्छे खिलाड़ी हैं, शायद अभी थोड़े रन कम बना रहे हैं, उन्हें पिछले वर्ल्ड कप में भी मौका नहीं मिला था, यह दुर्भाग्यपूर्ण था। पढ़ें पूरी खबर… 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है… 😲 खबर हटके… मरे मच्छरों को लेकर निगम दफ्तर पहुंचा शख्स छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक युवक मच्छरों को पॉलीथिन में भरकर निगम दफ्तर पहुंच गया। उसे डर था कि काटने वाला मच्छर डेंगू फैलाने वाला हो सकता है। इस वजह से उसने जांच कराई। हालांकि, इसमें पता चला कि मच्छर साधारण थे, डेंगू वाले नहीं। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 🌦️ मौसम का मिजाज कर्क राशि के लोगों को रुका पैसा वापस मिल सकता है। तुला राशि वालों को समस्याओं समाधान मिलेगा। जानिए आज का राशिफल… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…


https://ift.tt/JDp7xGQ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *