DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:दुबई एयर शो में तेजस फाइटर क्रैश, नीतीश के पास 20 साल बाद गृह मंत्रालय नहीं; जज बोले- आजम के केस नहीं सुनूंगा

नमस्कार, कल की बड़ी खबर दुबई एयर शो में तेजस फाइटर क्रैश होने को लेकर है। वहीं, दूसरी बड़ी खबर आजम खान से जुड़ी है। जस्टिस समीर जैन ने कहा- अब मैं आजम से जुड़े केस की सुनवाई नहीं कर सकता। ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… 📰 कल की बड़ी खबरें… 1. भारत का तेजस फाइटर जेट दुबई एयर शो में क्रैश, पायलट की भी मौत दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना का तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया। हादसा अल मकतूम एयरपोर्ट पर डेमो फ्लाइट के दौरान हुआ। गिरते ही विमान में आग लगी और पायलट की मौत हो गई। भारतीय वायुसेना ने जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया है। तेजस दूसरी बार क्रैश: वायुसेना का तेजस जेट क्रैश होने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 2024 में राजस्थान के पोकरण में युद्धाभ्यास के दौरान इंजन फेल होने की वजह से तेजस क्रैश हो गया था। दुनियाभर की एयरोस्पेस कंपनियां जुटी थीं: दुबई एयर शो में दुनिया की बड़ी एयरोस्पेस कंपनियां, एयरलाइंस और एयर फोर्सेज अपने नए विमान, हेलिकॉप्टर और हथियार सिस्टम दिखाती हैं। ये शो पांच दिन चला और शुक्रवार को खत्म हुआ। इसकी शुरुआत 1989 में हुई थी और यह हर दो साल में अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर होता है। तेजस लगातार तीसरी बार इसमें शामिल हुआ। पढ़ें पूरी खबर… 2. नीतीश के पास 20 साल बाद गृह मंत्रालय नहीं, BJP के सम्राट चौधरी को जिम्मेदारी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 साल बाद गृह मंत्रालय छोड़ दिया। ये जिम्मेदारी अब डिप्टी CM और BJP नेता सम्राट चौधरी को मिली है। वित्त विभाग JDU के बिजेंद्र यादव संभालेंगे, जबकि मंगल पांडे फिर स्वास्थ्य मंत्री बने। पहली बार मंत्री बनीं श्रेयसी सिंह को खेल विभाग मिला। अन्य विभागों में भी फेरबदल कर 26 मंत्रियों को नए प्रभार सौंपे गए। सम्राट चौधरी को कानून-व्यवस्था की पूरी कमान: डिप्टी CM सम्राट चौधरी के पास कानून-व्यवस्था की पूरी कमान रहेगी। पुलिस विभाग के सभी अफसर सीधे उन्हें रिपोर्ट करेंगे। IPS अधिकारियों की पोस्टिंग-ट्रांसफर और सस्पेंशन का पूरा अधिकार भी उन्हीं के पास होगा। नक्सल, गैंगस्टर और ऑर्गनाइज्ड क्राइम पर कार्रवाई की रणनीति और बड़े ऑपरेशन उन्हीं की मंजूरी से चलेंगे। पढ़ें पूरी खबर… 3. हाईकोर्ट जज समीर जैन आजम खान केस से हटे; मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास की सजा रोकी थी इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस समीर जैन ने सपा नेता आजम खान का केस सुनने से इनकार कर दिया। जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच में आजम के कुल 4 मामले थे, जिनकी वे सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने खुद को सभी केस से अलग कर लिया है। अब आजम खान के केस किस बेंच को मिलेंगे, इसका निर्णय चीफ जस्टिस करेंगे। दरअसल, शुक्रवार को हाईकोर्ट में 2016 के यतीमखाना केस की सुनवाई होनी थी। इससे पहले जस्टिस ने अदालत में सभी अधिवक्ताओं के सामने कहा, मैं अब आजम खान मामले से जुड़े केस की सुनवाई नहीं कर पाऊंगा। हालांकि, उन्होंने इसके पीछे की वजह नहीं बताई। जस्टिस समीर के फैसले से अब्बास की विधायकी बहाल हुई थी जस्टिस समीर जैन ने ही माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की 2 साल की सजा पर रोक लगाई थी, जिससे अब्बास की विधायकी बहाल हो सकी थी। वह कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर, सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क, सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के केस भी सुन चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर… 4. कश्मीरी अस्पतालों में हथियार छिपाने की तैयारी थी, हमास जैसे हमलों की साजिश रच रहा था जैश दिल्ली ब्लास्ट की जांच में पता चला है कि जैश-ए-मोहम्मद कश्मीर के अस्पतालों को हथियार छिपाने के लिए इस्तेमाल करने की साजिश रच रहा था। यह तरीका हमास की तरह है, जो नागरिक इलाकों और अस्पतालों में हथियार रखता है। गांदरबल और कुपवाड़ा के कई अस्पतालों में तलाशी की गई। 90 के दशक में भी आतंकी अस्पतालों में हथियार छिपाते थे, जिसे बाद में आर्मी-पुलिस ने खत्म किया था। पाकिस्तान से भेजे गए बम बनाने के 40 वीडियो: पाकिस्तान में बैठे जैश हैंडलर हंजुल्ला ने दिल्ली धमाके के आरोपी डॉ. मुजम्मिल को बम बनाने के 40 वीडियो भेजे थे। दोनों को शोपियां के मौलवी इरफान ने मिलवाया था और इसी से व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल तैयार हुआ, जिसमें कई डॉक्टर्स जुड़े थे। दिल्ली धमाका भी इसी का हिस्सा था। आटा चक्की से बम बनाता था मुजम्मिल: NIA को पता चला कि मुजम्मिल फरीदाबाद के धौज गांव में आटा चक्की से यूरिया पीसकर बम बनाता था। केमिकल उसने अलफलाह यूनिवर्सिटी की लैब से चुराए थे।उसके ठिकानों से करीब 3 टन विस्फोटक मिला। पढ़ें पूरी खबर… 5. दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, AQI 500 पार पहुंचा; सभी स्कूलों में स्पोर्ट इवेंट्स पर रोक दिल्ली-NCR में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। दिल्ली का AQI 500 से पार पहुंचा गया है, जो खतरनाक श्रेणी में आता है। दुनियाभर में वायु गुणवत्ता मापने वाली संस्था ‘आईक्यू एयर’ की लाइव रैंकिंग में दिल्ली को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बताया गया है। स्कूलों में स्पोर्ट्स फंक्शन नहीं होंगे: दिल्ली सरकार ने नवंबर-दिसंबर में सभी स्कूलों में स्पोर्ट इवेंट्स पर रोक लगा दी है। इससे पहले 18 अक्टूबर को दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली के स्कूलों में स्पोर्ट्स फंक्शन न हो। पढ़ें पूरी खबर… 6. यूपी में शादी के 7वें दिन पति की हत्या कराई, प्रेमी ने माथे पर गोली मारी बस्ती में शादी के 7वें दिन दुल्हन ने अपने प्रेमी से पति की हत्या करवा दी। दरअसल, गुरुवार शाम युवक अपने घर के बाहर टहल रहा था। तभी प्रेमी पता पूछने के बहाने उसके पास आया। अपनी बातों में उलझाकर कुछ दूर तक ले गया। फिर कट्टा सटाकर उसके माथे पर गोली मार दी। परिवार वाले युवक को श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या ले गए, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लेकिन, डॉक्टर उसे बचा नहीं पाए। पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को उसके एक नाबालिग साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया- मेरा दुल्हन के साथ 2 साल से अफेयर चल रहा था। घटना बेदीपुर गांव की है। मायके जाकर रची हत्या की साजिश बेदीपुर के रहने वाले अनीश का निकाह 13 नवंबर को गोंडा की रुकसाना से हुआ था। रुकसाना का गांव के ही रिंकू सिंह (22) से अफेयर था। 19 नवंबर को रुकसाना सुसराल से मायके चौथी के लिए चली आई। तभी उसने रिंकू के साथ मिलकर पति के मर्डर की साजिश रची। रुकसाना ने पुलिस से कहा कि प्रेमी ने पति की हत्या से पहले मुझे नहीं बताया। पढ़ें पूरी खबर… 7. देश में श्रम कानून की जगह 4 नए लेबर-कोड लागू, अब 1 साल में मिलेगी ग्रेच्युटी देश में पुराने 29 श्रम कानूनों की जगह अब चार नए लेबर कोड लागू हो गए हैं। इनका मकसद कामगारों को समय पर वेतन, ओवरटाइम का पैसा, न्यूनतम मजदूरी, महिलाओं को बराबर अवसर, सोशल सिक्योरिटी और फ्री हेल्थ चेकअप जैसी गारंटियां देना है। नए नियमों के बाद कर्मचारियों को अब 1 साल में ही ग्रेच्युटी का लाभ मिलेगा। ट्रेड यूनियनों ने लेबर कोड की निंदा की: ट्रेड यूनियनों ने नए लेबर कोड की आलोचना की। 10 यूनियनों के संयुक्त फोरम ने इसे मजदूर विरोधी और मालिकों के पक्ष में बताया। वहीं भारतीय मजदूर संघ ने इन सुधारों का स्वागत किया और कहा कि यह फैसला लंबे समय से जरूरी था। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा;- नए श्रम कानून मजदूरों के लिए बेहतर सुरक्षा, समय पर वेतन और सुरक्षित काम का माहौल देंगे। इससे महिलाओं और युवाओं को ज्यादा मौके मिलेंगे। पढ़ें पूरी खबर… 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है… 😲 खबर हटके… MP में मेडिकल कॉलेज में ‘आत्मा’ लेने पहुंचे लोग MP के रतलाम मेडिकल कॉलेज में कई आदिवासी मृत व्यक्ति की ‘आत्मा’ लेने पहुंचे। वे ढोल और थाली बजाते अस्पताल के भीतर घुस गए। महिलाएं गीत गा रही थीं। एक व्यक्ति तलवार लहरा रहा था। एक शख्स के सिर से खून बह रहा था। अस्पताल में करीब एक घंटे तक रिवाज चलता रहा, लेकिन गार्ड या मेडिकल स्टाफ ने किसी को नहीं रोका। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज कर्क राशि वालों का रुका हु़आ सरकारी काम पूरा होगा। कन्या राशि वालों की इनकम बेहतर होगी। जानिए आज का राशिफल… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…


https://ift.tt/bmXZhqP

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *