मैनपुरी के एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चों से झाड़ू लगवाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला ब्लॉक बेवर के ग्राम भूड़पटिया स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है, जहां छात्र-छात्राएं स्कूल परिसर की सफाई करते दिख रहे हैं। इस घटना ने बेसिक शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कई बालक और बालिकाएं स्कूल के मैदान में झाड़ू लगा रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इस दौरान विद्यालय का कोई भी शिक्षक मौके पर मौजूद नहीं दिख रहा है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, विद्यालय के शिक्षक अक्सर सुबह 9:20 बजे के बाद ही स्कूल पहुंचते हैं। इस कारण बच्चे समय से पहले आकर खुद ही विद्यालय का ताला खोलते हैं और साफ-सफाई का काम करते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थिति काफी समय से बनी हुई है। यह घटना तब सामने आई है जब बच्चों की अर्धवार्षिक परीक्षाएं नजदीक हैं। बच्चों से इस तरह का श्रम कराना स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन है और इसे बाल श्रम की श्रेणी में भी देखा जा रहा है, जो स्कूलों में पूर्णतः प्रतिबंधित है। वीडियो होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि संबंधित विद्यालय के शिक्षकों की कार्यशैली और बच्चों के साथ हो रहे इस व्यवहार की उच्च स्तर से जांच की जा सकती है।
स्थानीय अभिभावकों ने इस प्रकरण पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है और जिला प्रशासन तथा बेसिक शिक्षा विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। इस घटना ने एक बार फिर सरकारी स्कूलों की व्यवस्था और जिम्मेदार शिक्षकों की भूमिका पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है।
https://ift.tt/mH4it9A
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply