सपा ने उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची की मैपिंग प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। यह ज्ञापन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर दिया गया। ज्ञापन में सपा ने बताया कि मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा के सात मतदान केंद्रों- मतदेय स्थल संख्या 218, 219, 220, 221, 222, 225 और 228 पर वर्ष 2003 की मतदाता सूची की मैपिंग में गंभीर समस्या सामने आ रही है। बीएलओ ऐप के माध्यम से मैपिंग किए जाने पर किसी अन्य बूथ के मतदाताओं का विवरण प्रदर्शित हो रहा है, जिससे सही गणना प्रपत्र तैयार नहीं हो पा रहे हैं। सपा का आरोप है कि इस तकनीकी गड़बड़ी के चलते बड़ी संख्या में मतदाताओं को ‘कैटेगरी-सी’ में डाल दिया गया है। पार्टी ने आशंका जताई है कि ऐसे मतदाताओं को अनावश्यक रूप से नोटिस भेजकर दस्तावेजों की मांग की जा सकती है। सपा ने इसे गंभीर प्रशासनिक लापरवाही बताते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी और ईआरओ की जवाबदेही तय करने की मांग की है। आपत्ति दर्ज कराने के बावजूद कोई सुधार नहीं इसी प्रकार, अयोध्या सदर विधानसभा के मतदेय स्थल संख्या 54 पर भी वर्ष 2003 की गलत मतदाता सूची अपलोड किए जाने का आरोप लगाया गया है। सपा के अनुसार, बूथ संख्या 53 की सूची गलती से बूथ संख्या 54 में अपलोड कर दी गई है, जिससे वहां के मतदाताओं की सही मैपिंग नहीं हो पा रही है। पार्टी का कहना है कि बार-बार आपत्ति दर्ज कराने के बावजूद अब तक इसमें कोई सुधार नहीं किया गया है। इसके अलावा, जनपद बस्ती में सभी विधानसभा क्षेत्रों में अनुपस्थित, स्थानांतरित, डुप्लीकेट और मृतक मतदाताओं की समुचित जांच किए बिना ही गणना प्रपत्र जमा कराए जाने का आरोप भी सपा ने लगाया है। इससे अपात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में बने रहने की संभावना बढ़ गई है। सपा ने प्रयागराज का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां अनुपस्थित, स्थानांतरित और डुप्लीकेट (ASD) मतदाताओं की सूची कारण सहित वेबसाइट पर अपलोड की गई है और राजनीतिक दलों को भी उपलब्ध कराई गई है। पार्टी ने मांग की है कि यह व्यवस्था प्रदेश के सभी जनपदों में लागू की जाए, ताकि मतदाता सूची की प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहे। ।
https://ift.tt/PSdWRBL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply