मैनपुरी शहर कोतवाली क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी से एक महिला अपने पांच बच्चों को घर पर अकेला छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। इस घटना से परिवार के साथ-साथ मोहल्ले के लोग भी हैरान हैं। काशीराम कॉलोनी निवासी अंकुल ने करीब 10 साल पहले मेदेपुर की रहने वाली संगीता से प्रेम विवाह किया था। दंपती के पांच बच्चे हैं। अंकुल ट्रक चालक है और रोज़गार के सिलसिले में उसे अक्सर कई-कई दिनों तक घर से बाहर रहना पड़ता था। इसी दौरान संगीता का संपर्क कानपुर निवासी एक युवक से हो गया। बताया जा रहा है कि बातचीत से शुरू हुआ यह संपर्क धीरे-धीरे गहरे रिश्ते में बदल गया और अंततः संगीता अपने पांचों बच्चों को घर पर छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई। आरोप है कि वह घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण भी अपने साथ ले गई। इसके अलावा, उसने पति अंकुल के नाम पर चल रहे लगभग 70 हजार रुपए के लोन को भी कैश कराकर अपने पास रख लिया। मां के अचानक चले जाने से पांचों बच्चे सदमे में हैं। सबसे छोटी दो साल की बच्ची लगातार मां को याद कर रो रही है, जबकि अन्य बच्चे भी मां के लौटने का इंतजार कर रहे हैं। पीड़ित पति अंकुल ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता जताई है। उसने मांग की है कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए, ताकि उसके बच्चों को न्याय और सुरक्षा मिल सके।
https://ift.tt/HONrYvz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply