मैनपुरी शहर के मदार गेट इलाके में सोमवार शाम एक एंबुलेंस मरीज को लेकर जिला अस्पताल जाते समय करीब आधे घंटे तक भारी जाम में फंसी रही। आश्रम रोड के पास लगे इस जाम में एंबुलेंस चालक लगातार सायरन बजाता रहा, लेकिन उसे न तो किसी पुलिसकर्मी ने रास्ता दिलाया और न ही अन्य वाहनों ने किनारे किया। इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसके बाद मैनपुरी यातायात पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस एक मरीज को जिला अस्पताल ले जा रही थी। मदार गेट के जाम में फंसने के बाद, वह वाहनों की लंबी कतार के बीच अटक गई। आधे घंटे तक सायरन बजने के बावजूद यातायात में सुधार के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। अंततः, कई प्रयासों के बाद एंबुलेंस को मुश्किल से रास्ता मिल पाया और वह अस्पताल की ओर बढ़ सकी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, मदार गेट और आश्रम रोड पर रोजाना शाम 5 बजे के बाद ऐसी ही स्थिति बन जाती है। दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं, जिससे अक्सर वाहन चालक आपस में रास्ता निकालने को लेकर उलझ पड़ते हैं। लोगों का कहना है कि पास में ही आश्रम गेट चौकी होने के बावजूद, यहां कोई भी पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था संभालने के लिए तैनात नहीं रहता। स्थानीय निवासी इस दैनिक जाम से बेहद परेशान हैं। उनका आरोप है कि यातायात पुलिस की लापरवाही के कारण लोगों को रोज घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि मदार गेट क्षेत्र में तुरंत प्रभाव से सुचारू यातायात व्यवस्था लागू की जाए, ताकि भविष्य में किसी एंबुलेंस या जरूरतमंद की जान खतरे में न पड़े।
https://ift.tt/pHMDlfV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply