मैनपुरी के भोगांव कस्बे के मोहल्ला चौधरी में एक बंद मकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मकान के ताले तोड़कर घर से सामान उड़ा लिया। यह मकान करीब पंद्रह दिनों से बंद था। घटना की जानकारी सुबह मोहल्ले के लोगों को हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मोहल्ला चौधरी निवासी सेवानिवृत्त अध्यापक उमाशंकर श्रीवास्तव पुत्र नत्थूलाल अपनी पत्नी के इलाज के लिए पंद्रह दिन पहले अपने पुत्र के घर आगरा गए हुए थे। उनके घर बंद होने का फायदा उठाकर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। हालांकि, घर से कितने रुपये और कितनी संपत्ति चोरी हुई है, इसका अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। 4 तस्वीरें देखिए… सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण द्विवेदी और प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया और मकान मालिक को घटना की जानकारी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने घर के अंदर और बाहर से फिंगर प्रिंट समेत अन्य तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है ताकि चोरों तक पहुंचा जा सके। समाचार लिखे जाने तक थाने में चोरी के संबंध में कोई तहरीर दर्ज नहीं कराई गई थी। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि चोरी की घटना में कितनी धनराशि और सामान की चोरी हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
https://ift.tt/VbZsO3o
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply