मैनपुरी की प्रजापति कॉलोनी में आगरा रोड से नवीन मंडी तक जाने वाले 40 फीट चौड़े सरकारी मार्ग को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यह सार्वजनिक रास्ता गोपीनाथ अड्डे से गौशाला के पीछे से गुजरता है। स्थानीय निवासियों के लिए आवागमन का मुख्य मार्ग है। ग्रामीणों का आरोप है कि डॉ. कपूर द्वारा गौशाला की जमीन रोहित और कुशल को बेचे जाने के बाद इस रास्ते पर कब्जे के प्रयास तेज हो गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष भी उन्होंने इस मामले की शिकायत अधिकारियों से की थी। तब रास्ते पर डाली जा रही मिट्टी को हटवाकर इसे बंद करने का प्रयास रोका गया था। इसके बावजूद, गुरुवार को संबंधित परिवार के सदस्यों ने फिर से सरकारी सड़क पर नियास खोदकर मिट्टी भरना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने जब इसका विरोध किया, तो कहासुनी और हाथापाई की स्थिति बन गई। कॉलोनी के निवासियों का कहना है कि यह सड़क प्रजापति कॉलोनी की जीवनरेखा है। उनका मानना है कि यदि इसे आज बंद कर दिया गया, तो धीरे-धीरे रास्ता पूरी तरह संकरा हो जाएगा, जिससे सैकड़ों लोगों का आवागमन बाधित होगा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कुछ लोग जानबूझकर मिट्टी डालकर सरकारी मार्ग को बंद करना चाहते हैं। विवाद बढ़ने पर सुरेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार, मानसिंह, राहुल कुमार, राधा कृष्ण, प्रदीप सक्सेना सहित कई स्थानीय निवासी जिलाधिकारी (DM) कार्यालय पहुंचे। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि रास्ते में भरी गई मिट्टी और खोदा गया नियास तुरंत हटवाया जाए और मार्ग को पूरी तरह साफ कराया जाए।
https://ift.tt/xb98RCH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply