मैनपुरी में बेवर-कुसमरा मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। दोनों कुसमरा में एक शादी समारोह से बाइक पर लौट रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस घटना से दो परिवारों की खुशियां मातम में बदल गईं। मृतकों की पहचान एटा जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के दादू असगरपुर निवासी अभय प्रताप (28) पुत्र कुंवर पाल और उनके चचेरे भाई गौरव (26) पुत्र महेंद्र पाल के रूप में हुई है। वे कुसमरा से अपने गांव दादू असगरपुर जा रहे थे। यह हादसा बेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेवर-कुसमरा मार्ग पर ग्राम नगला केहरी के सामने हुआ। अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि अभय प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई। गौरव गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने अभय के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। घायल गौरव को पहले सीएचसी बेवर ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल और फिर आगरा रेफर किया गया। हालांकि, आगरा ले जाते समय गौरव ने भी दम तोड़ दिया। दोनों मृतक चचेरे भाई थे और दोनों के एक-एक छोटे बच्चे हैं। हादसे की खबर मिलते ही परिजन पोस्टमॉर्टम हाउस पर जमा हो गए, जहां चीख-पुकार मच गई। परिवारों में गहरा मातम पसरा है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है और घटनास्थल की जांच कर रही है।
https://ift.tt/ZGrqYfe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply