मैनपुरी के कुरावली क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक सड़क हादसे में पैदल चल रहे एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जीटी रोड पर लखौरा के पास एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने उसे टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब मोटरसाइकिल संख्या UP 84 AN 8435 पर सवार दो युवक तेज रफ्तार में कुरावली की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक अचानक अनियंत्रित होकर बगल से गुजर रहे पैदल व्यक्ति से टकरा गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग तुरंत घायलों की मदद के लिए पहुंचे। घायलों को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) कुरावली पहुंचाया गया। उनकी पहचान सुधीर पुत्र विनोद कुमार, निवासी कुचैला, थाना दन्नाहार, मैनपुरी, और संदीप पुत्र आनंद, निवासी फ़मनी, थाना जैथरा, एटा के रूप में हुई है। चिकित्सा टीम ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार शुरू किया। सुधीर की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल मैनपुरी रेफर कर दिया। वहीं, संदीप का उपचार CHC कुरावली में जारी है। दुर्घटना में पैदल चल रहे दुर्वेश पुत्र रामावतार, निवासी गणेशपुर, को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों के बचाने के प्रयासों के बावजूद, उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कुरावली ललित भाटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लोगों से सड़क पर सावधानी से चलने और तेज गति से वाहन न चलाने की अपील की है।
https://ift.tt/J5cUsqx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply