कुरावली में देर रात हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तेज रफ्तार बाइक के अनियंत्रित होकर फिसलने से हुआ। घटना देर रात करीब 10 बजे कुरावली थाना क्षेत्र के मैनपुरी रोड स्थित महादेवा गांव के पास हुई। 22 वर्षीय अमन यादव (पुत्र रामवीर, निवासी गल्ला मंडी, कुरावली) अपने साथी अमान (पुत्र शमी अख्तर, निवासी मोहल्ला पठानान, कुरावली) और देवांशू (पुत्र चरण सिंह, निवासी ग्राम निजामपुर, थाना कुरावली) के साथ बाइक से कुरावली से मैनपुरी जा रहे थे। महादेवा मोड़ के पास पहुंचते ही उनकी पल्सर बाइक तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर फिसल गई। चश्मदीदों के अनुसार, बाइक दो बार पलटी और सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरी। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस तीनों घायलों को कुरावली सीएचसी ले गई। वहां चिकित्सकों ने देवांशू को मृत घोषित कर दिया। अमन और अमान की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। शुरुआत में देवांशू की पहचान नहीं हो पाई थी, लेकिन सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर उसकी शिनाख्त की। थाना प्रभारी ललित भाटी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
https://ift.tt/cmFbrjQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply