मैनपुरी में शादी समारोह के दौरान डीजे और मंगलाचार गीत बजाने को लेकर हुए विवाद में दूल्हे के परिवार पर पड़ोसियों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में दूल्हा सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। घटना 23 नवंबर की रात लगभग 11:30 बजे, शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भरतवाल, किला के पीछे की बताई जा रही है। पीड़िता मुस्कान ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके भाई ध्रुव की शादी के उपलक्ष्य में घर के बाहर मंगलाचार गीत बज रहे थे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली संतोषी पत्नी अमरदीप घर के बाहर आई और गाली-गलौज करने लगी। विरोध करने पर विवाद बढ़ गया। मुस्कान के अनुसार, थोड़ी ही देर में संतोषी के परिवार के रोशन, कामिनी, अमरदीप, टीटू, जवाहरलाल, मुन्नी देवी, पार्वती और उमंग सहित कई लोग एकजुट होकर उनके घर में घुस आए और हमला कर दिया। आरोप है कि रोशन ने लोहे के फरसे से मुस्कान के सिर पर वार किया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। बहन को बचाने पहुंचे दूल्हा ध्रुव और उसका भाई मयंक भी हमलावरों का निशाना बने। बताया गया है कि अमरदीप ने दोनों पर धारदार चाकू से कई वार किए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। मुस्कान ने यह भी आरोप लगाया कि इस दौरान संतोषी ने अपने भाई आमोद गोस्वामी का नाम लेते हुए दूल्हे को जान से मारने की धमकी दी। आमोद पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज होने का दावा किया गया है। पीड़िता के अनुसार, संतोषी ने धमकी दी कि 25 नवंबर को बारात के समय दूल्हे ध्रुव को ‘एलानिया मरवा देंगे’। घटना के बाद पीड़ित परिवार थाना कोतवाली पहुंचा, लेकिन उनकी सुनवाई न होने पर वे सीधे पुलिस अधीक्षक मैनपुरी से मिले। उन्होंने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। शादी की तैयारियों के बीच हुए इस हमले से पूरा परिवार दहशत में है। बारात से दो दिन पहले घटी इस घटना ने खुशी के माहौल को भय और तनाव में बदल दिया है। अब सभी की निगाहें पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं।
https://ift.tt/rGFeB4t
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply