मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र के गांव तुलजापुर में एक वृद्ध महिला की खरीदी गई जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। महिला ने गांव के कुछ दबंगों पर राजस्व कर्मियों से मिलीभगत कर जमीन हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है। जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। पीड़िता जगरानी पत्नी मुन्नालाल ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एक शिकायती पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर 2022 को उन्होंने अपने घर के सामने स्थित एक खेत के कुछ हिस्से का विधिवत बैनामा कराया था। बैनामे के बाद उन्हें जमीन का कब्जा भी मिल गया था। जगरानी के अनुसार, कुछ समय बाद गांव के ही दबंगों ने उनकी इस जमीन पर अवैध रूप से कांटेदार तार लगाकर कब्जा कर लिया। पीड़िता ने यह भी बताया कि यह पूरा मामला वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है, इसके बावजूद दबंगों द्वारा कानून का उल्लंघन किया जा रहा है। जगरानी के पति मुन्नालाल ने आरोप लगाया कि कृपाल सिंह, कुलफ सिंह, संजय और मंगल सहित अन्य लोगों ने मिलकर उनकी जमीन पर जबरन कब्जा किया है। उन्होंने बताया कि कांटेदार तार लगाने से उनके परिवार के सदस्यों का आवागमन बाधित हो गया है और उन्हें लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुन्नालाल ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों को राजस्व कर्मियों का संरक्षण प्राप्त है, जिसके कारण उनकी शिकायतों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही थी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार एसडीएम भोगांव से शिकायत की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने शिकायत को गंभीरता से लिया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को निष्पक्ष जांच और न्याय का आश्वासन भी दिया है।
https://ift.tt/H7Ya8yV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply