मैनपुरी के भोगांव नगर में सब्जी लेने निकले एक रिटायर्ड दरोगा की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। 65 वर्षीय राकेश सक्सेना को अचानक सीने में दर्द उठा और वे सड़क पर गिर पड़े। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे की है। नगर के मोहल्ला बड़ा बाजार निवासी राकेश सक्सेना, जो उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा पद से सेवानिवृत्त हुए थे, अपनी बाइक से सब्जी खरीदने के लिए घर से निकले थे। घर से कुछ ही दूरी पर पहुंचने पर उन्हें सीने में तेज दर्द महसूस हुआ। दर्द इतना तीव्र था कि वे खुद को संभाल नहीं पाए और बाइक से उतरते ही सड़क पर अचेत होकर गिर गए। आसपास मौजूद लोगों और परिजनों ने तुरंत उन्हें भोगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद राकेश सक्सेना को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, प्रथम दृष्टया उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक राकेश सक्सेना अपने पीछे पत्नी और दो पुत्रों, अखिलेश व नीलेश, को छोड़ गए हैं। उनकी आकस्मिक मृत्यु से परिवार में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों ने राकेश सक्सेना को मिलनसार और शांत स्वभाव का व्यक्ति बताया। उनकी असामयिक मृत्यु से क्षेत्र में दुख व्याप्त है।
https://ift.tt/lV8Oq9p
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply