मैनपुरी के थाना एलाऊ क्षेत्र में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सफल खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड की वजह प्रेम प्रसंग सामने आई है। जिसमें शक और रंजिश ने दोस्ती को खून में बदल दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त खाट का पाया भी बरामद कर लिया है। एसपी सिटी अरुण कुमार ने बताया कि 21 दिसंबर की रात थाना एलाऊ क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर निवासी रविन्द्र सिंह के सिर पर जानलेवा हमला किया गया था। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल मैनपुरी लाया गया। जहां से पीजीआई सैफई रेफर किया गया। इलाज के दौरान रविन्द्र सिंह की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के भाई उमाशंकर की तहरीर पर 22 दिसंबर को थाना एलाऊ में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। एसपी सिटी के अनुसार, मृतक रविन्द्र सिंह की बातचीत आरोपी रोबिन की पत्नी से पिछले करीब एक साल से हो रही थी। इस बात की जानकारी होने पर आरोपी के मन में शक और रंजिश पैदा हो गई, जो अंततः हत्या का कारण बन गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीमों ने लगातार दबिश दी। 23 दिसंबर 2025 को थाना प्रभारी अवनीश कुमार त्यागी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मैनपुरी-किशनी मार्ग स्थित भीकपुरा जाने वाली सड़क के मोड़ से आरोपी रोबिन पुत्र रणवीर (36) निवासी ग्राम बहादुरपुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने खाट के पाये से रविन्द्र सिंह के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी थी। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खाट का पाया भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
https://ift.tt/dJNo9SZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply