मैनपुरी के कुरावली तहसील क्षेत्र के ग्राम आठपुरा में एक युवक पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाने का आरोप लगा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के अनुसार, ग्राम आठपुरा निवासी अवनीश पाल पुत्र कृष्ण मुरारी लाल, जो मूल रूप से गड़रिया जाति (पिछड़ा वर्ग) से संबंधित है, पर धोखाधड़ी कर अनुसूचित जाति धनगर का प्रमाण पत्र बनवाने का आरोप है। ग्रामीणों ने बताया कि यह प्रमाण पत्र आवेदन संख्या 171480030024864 और प्रमाण पत्र संख्या 186174000251 के तहत 10 जून 2017 को जारी किया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि अवनीश पाल इस कथित फर्जी प्रमाण पत्र का उपयोग सरकारी योजनाओं, आरक्षण, छात्रवृत्ति और नौकरी में लाभ लेने के लिए कर रहा है। उनका कहना है कि इस अवैध तरीके से वास्तविक पात्रों का हक छीना जा रहा है, जो नियमों के विरुद्ध है। ग्रामवासियों ने यह भी आरोप लगाया है कि ऐसे फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने में कुछ दलाल, बाहरी एजेंट और पंचायत स्तर के प्रभावशाली लोग शामिल हो सकते हैं। शिकायत में यह भी बताया गया है कि अवनीश पाल का चचेरा भाई ग्राम सभा आठपुरा का वर्तमान प्रधान है, जो पिछड़ा वर्ग आरक्षण से निर्वाचित हुआ है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी मैनपुरी से मांग की है कि पूरे प्रकरण की जांच एक निष्पक्ष समिति द्वारा कराई जाए। उन्होंने दोषी पाए जाने वाले सभी व्यक्तियों, चाहे वे दलाल हों या सरकारी कर्मचारी, के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, जांच पूरी होने तक संबंधित जाति प्रमाण पत्र को अस्थायी रूप से निरस्त करने की भी अपील की गई है।
https://ift.tt/7of54Vb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply