मैनपुरी में एक विधवा महिला और उसकी 16 वर्षीय बेटी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि सरकारी नल पर हुए विवाद के बाद गांव के एक व्यक्ति ने देर रात घर में घुसकर मां-बेटी को पीटा, जिसमें महिला की उंगली टूट गई। पीड़ित मां-बेटी ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के नगला मोती नगर, मौजा गोशलपुर गहिवर की है। महिला ने बताया कि उनके पति और पुत्र का निधन हो चुका है, और वह अपनी 16 वर्षीय बेटी के साथ अकेली रहती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव का युवक उनकी बेटी पर गलत नीयत रखता था और घर के पास लगे इंडिया मार्का नल के पास अश्लील हरकतें करता था। महिला द्वारा मना करने पर युवक उनसे रंजिश रखने लगा था। पीड़िता के अनुसार, 24 दिसंबर 2025 को रात करीब 9 बजे युवक नल के पास खड़ा होकर महिला को गाली देने लगा। जब महिला ने उसे रोकने की कोशिश की, तो युवक डंडा लेकर उनके घर में घुस आया और मारपीट शुरू कर दी। बेटी ने मां को बचाने का प्रयास किया तो महिला ने उसके साथ भी मारपीट की। मां-बेटी की चीख-पुकार सुनकर युवक की पत्नी भी मौके पर आ गई। आरोप है कि दोनों ने मिलकर घर में घुसकर मां-बेटी के साथ मारपीट की। युवक ने महिला को डंडे से मारा, जिससे उनके हाथ की उंगली टूट गई और उन्हें कई चोटें आईं। बेटी ने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को कोतवाली थाने ले गई, जहां उनका इलाज कराया गया। इस मामले पर सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि महिला द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत पत्र दिया गया है। इस शिकायती पत्र की जांच कराई जा रही है और जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी, वह की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि महिला की सहायता की जाएगी और जो लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी।
https://ift.tt/kCnefOK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply