महाराजा बिजली पासी की जयंती बुधवार को मैनपुरी में मनाई गई। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। यह कार्यक्रम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की स्वीकृति और प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के निर्देश पर आयोजित किया गया। मैनपुरी की सांसद डिम्पल यादव के संरक्षण और पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव के मार्गदर्शन में यह समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष और पूर्व मंत्री आलोक कुमार शाक्य ने महाराजा बिजली पासी के चित्र पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि महाराजा बिजली पासी ने अन्याय और शोषण के खिलाफ संघर्ष किया। जिससे समाज को आत्मसम्मान और साहस मिला। शाक्य ने उन्हें सामाजिक न्याय के लिए लड़ने वालों का प्रेरणास्रोत बताया। शाक्य ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी महाराजा बिजली पासी के आदर्शों का पालन करते हुए सामाजिक समानता, भाईचारे और न्याय के लिए संघर्ष जारी रखेगी। उन्होंने युवाओं से उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का आह्वान भी किया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव रामनरायन बाथम ने किया। इस अवसर पर डॉ. रामकुमार यादव, देवेंद्र सिंह यादव, गोपाल दास लोधी, रामगोपाल कश्यप, सुखवीर सिंह यादव सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। समारोह में वक्ताओं ने महाराजा बिजली पासी के संघर्ष और सामाजिक योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
https://ift.tt/OFuoz3d
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply