मैनपुरी में तीन लोगों ने भाई के सामने भाई का कुल्हाड़ी से गला काट दिया। मौके पर ही किशोर की मौत हो गई। छोटा भाई किसी तरह जान बचाकर घर भागा। घर पर परिजनों को बताया, जब तक परिजन मौके पर पहुंचे आरोपी भाग चुके थे। खेत में खून से लथपथ शव पड़ा था। मां बेटे को देख रोने लगी, फिर बेहोश हो गई। सूचना पर मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची। मौके से साक्ष्य जुटाए। दरअसल, दोनों भाई गांव के बाहर खेत में भैंस चराने गए थे। तभी गांव के ही शंकित, दिनेश और शिवम हाथ में चाकू और कुल्हाड़ी लेकर आते हैं। तीनों ने पीछे से शिवा (16) पर हमला कर दिया। छोटे भाई संदेश पर को मारने लगे तो वह किसी तरह जान बचा कर गांव की तरफ भाग गया। घटना दन्नाहार थाना क्षेत्र के जरामई गांव का है। सिलसिलेवार जानिए पूरा घटनाक्रम जरामई गांव में बबली का घर है। घर में बेटा शिवा और एक बेटी रहती थी। दो साल पहले पति की मौत हो चुकी है। बबली गृहिणी हैं। बेटा शिवा, 7 और बहन 4 में पढ़ती है। बबली का गांव के ही मुकुट सिंह से विवाद चल रहा है। दरअसल, 18 जनवरी 2025 को मुकुट सिंह के बेटे लवकुश की हत्या हुई थी। जिसका आरोप बबली के ऊपर था। इसी को लेकर उन लोगों ने बबली पर हत्या का मुकदमा भी दर्ज कराया था। इसी आरोप में बबली जे जेल गई थी। सितंबर में बबली जमानत पर जेल से बाहर आई। जबकि बबली ने पुलिस से बताया था कि लवकुश की हत्या गांव के ही शंकित ने की थी। जिसके बारे में मेरे बेटे को भी पता था। वह लोग अक्सर मेरे बेटे को धमकी देते कि अगर किसी से कुछ भी कहा तो जान से मार देंगे। गांव से 100 मीटर दूर दिया वारदात को अंजाम आज शुक्रवार 28 नंबर को लवकुश हत्याकांड की तारीख थी। बबली घर से 20 किमी दूर जिला मुख्यालय तारीख पर गई थी। इधर बबली का बेटा, और उनकी देवरनी का बेटा गांव से 100 मीटर दूर खेत में भैंस चराने गए थे। तभी गांव के ही शंकित और उसके दोस्त दिनेश और शिवम पीछे से चाकू और कुल्हाड़ी लेकर आते हैं। तीनों शिवा पर हमला कर देते हैं। वो संदेश को भी पकड़ना चाहते हैं। लेकिन वह चिल्लाते हुए भाग गया। जबतक वह घर पहुंचता इतने में तीनों ने शिवा का लगा काट दिया। संदेश घर पहुंचा। परिजनों को सारी जानकारी दी। जब तक परिजन मौके पर पहुंचे। आरोपी भाग चुके थे। खेत में ही शिवा का खून से लथपथ शव मिला। घटना की सूचना पर शिवा की मां बबली भी पहुंची। बेटी का शव देख बबली बेहोश हो गई। मौके पर गांव वालों की भीड़ जुट गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक शहर अरुण सिंह, सीओ सिटी संतोष कुमार फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे। मौके से साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। भाई बोला- मैं नहीं भागता तो मुझे भी मार देते भाई संदेश ने बताया कि हम दोनों भाई बैठे थे। तभी पीछे से उन लोगों ने हमला कर दिया। पहले भाई की गले पर कुल्हाड़ी चलाई। भाई जमीन पर गिर गया। फिर वह मुझे करने झुके। मैं किसी तरह जान बचाकर वहां भागा। मैं गांव में जाकर सबसे बताया। जब तक हम पहुंचे भाई का गला काट चुके थे। वो तीनों वहां से भाग चुके थे। मेरे भाई का लगा पीछे से पूरा कट गया। वह खून से लथपथ खेत में पड़ा था। बेटे ने हत्या करते देख लिया था इसलिए उसे मार दिया मृतक की मां बबली ने बताया कि मैं दीवानी न्यायालय में तारीख पर गई थी। इसी दौरान बेटा शिवा अपने चचेरे भाई संदेश के साथ गांव के बाहर भैंस चराने गया था। उसी समय गांव के ही शंकित और उनके साथी ने शिवा को घेर लिया और उसकी गर्दन पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। संदेश वहां से न भागता तो उसे भी जान से मार देते। बबली ने बताया कि गांव के लवकुश की हत्या शंकित ने की थी। मेरे बेटे ने उसे मारते देख लिया था। इसलिए उसने मेरे बेटे को मार डाला। जबकि लवकुश के घरवाले हत्या का जिम्मेदार हमें मानते थे। इसी विवाद में पहले भी मुकदमा दर्ज हुआ था मेरा परिवार जेल भी गया था। बबली ने कहा कि कुछ ही दिन पहले हम जेल से छूटकर आए हैं। ………………………………… ये खबर भी पढ़ें मिर्जापुर में पिता-डॉक्टर बेटे समेत 4 की मौत, काशी में इलाज कराने ले जा रहा थाच; 2 लोगों को रौंदते हुए कंटेनर में घुसी कार मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसे में पिता और डॉक्टर बेटे समेत 4 लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने पहले 2 लोगों को रौंदा। फिर हाईवे पर खड़े कंटेनर में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का आधा हिस्सा कंटेनर के नीचे घुस गया। करीब 50 मीटर तक कार के टुकड़े बिखर गए। पढ़ें पूरी खबर… …
https://ift.tt/Gge8DY5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply