मैनपुरी के किशनी क्षेत्र में मंगलवार को बस ने मासूम को रौंद दिया। जिससे सलोनी की मौत हो गई। बुधवार को पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम कराया। परिजन और ग्रामीण दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह घटना मंगलवार शाम को नगर पंचायत इटावा सीमा के पास खड़सरिया गांव में हुई। सलोनी सड़क पार कर रही थी। तभी बिधूना की ओर से आ रही बस ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस मौके पर ही रुक गई। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है। चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क से नहीं उठाने दिया। जिसके कारण लगभग एक घंटे तक मार्ग जाम रहा। थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह और पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर परिजनों और ग्रामीणों को समझाया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिधूना मार्ग पर चलने वाली बसें अक्सर लापरवाही से चलाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले भी इसी मार्ग पर एक महिला को बस ने कुचल दिया था।लेकिन तब कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई थी। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमॉर्टम के बाद बुधवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया। सलोनी अपने दो भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटी थी। परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस बस चालक की तलाश में जुटी हुई है।
https://ift.tt/EJWy1vo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply