मैनपुरी में शुक्रवार दोपहर एक स्कूल की बस बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर रजवाह की पटरी पर पलट गई। इस हादसे में 6 स्कूली बच्चे, बाइक सवार और बस चालक घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया। जहां सभी घायलों की स्थिति नार्मल बताई जा रही है। घटना कुसमरा के सौरिख मार्ग का है। घटना शुक्रवार दोपहर की है। जब जीएम रॉयल इंटरनेशनल स्कूल की छुट्टी के बाद 25 बच्चों को लेकर बस वापस लौट रही थी। कुसमरा से करीब 4 किलोमीटर दूर हिरौली के पास तेज रफ्तार बस ने सामने आए बाइक सवार को बचाने के लिए अचानक मोड़ लिया। नियंत्रण खोने के कारण बस रजवाह की मिट्टी पर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किनारे मिट्टी होने से बड़ा हादसा टल गया। सूचना पाते ही किशनी विधायक बृजेश कठेरिया मौके पर पहुंचे और अभिभावकों से बातचीत की। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि बस चालक तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था और कई बार मना करने के बावजूद उसने गति कम नहीं की। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर भी लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि चालक को धीमी गति से बस चलाने की चेतावनी दी गई थी। लेकिन प्रबंधन ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। कुसमरा क्षेत्र में संचालित दो दर्जन से अधिक कॉन्वेंट स्कूलों द्वारा सुरक्षा मानकों की अनदेखी का मामला भी सामने आया है। कई स्कूल ओमनी और बसों में निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाकर परिवहन कर रहे हैं। अभिभावकों की शिकायतों के बावजूद इन पर कोई कार्रवाई न होने से नाराजगी बढ़ती जा रही है। धमियापुर निवासी आशीष कुमार ने डीएम से ऐसे स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
https://ift.tt/yG2T7b3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply