मैनपुरी। शनिवार रात मैनपुरी-कुरावली रोड पर बिछवा थाना क्षेत्र के गांव अंजनी के पास एक सड़क हादसा हो गया। औरैया से गाजियाबाद जा रहा प्लास्टिक के कच्चे माल से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे की सूचना पर बिछवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने ट्रक में फंसे ड्राइवर सतीश पुत्र रामपाल और उसके साथी को बाहर निकाला। ड्राइवर सतीश को चोटें आईं, जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसका साथी सुरक्षित बताया गया। ड्राइवर सतीश ने बताया कि वह औरैया के पाता से ट्रक संख्या यूपी 78 सीटी 3708 में माल लादकर गाजियाबाद जा रहा था। अंजनी के पास मोड़ पर उसे नींद की झपकी आ गई, जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे के कारण मार्ग पर कुछ समय के लिए आवागमन बाधित हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर जुट गए। पुलिस ने यातायात सुचारु करने के लिए रूट डायवर्ट किया और ट्रक को रास्ते से हटाने की कार्रवाई शुरू की। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कुछ ही घंटों में मार्ग को पूरी तरह से खोल दिया गया। पुलिस ने ट्रक चालक को सतर्क रहने की चेतावनी दी और सभी से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की।
https://ift.tt/Auite16
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply